एनटीपीसी से 50 हजार की पार्ट चोरी पंडारक . एनटीपीसी प्रोजेक्ट में निर्माणाधीन कोल रेल लाइन में सिगनल का काम कर रहे एल डाइन कंपनी के लेमुआबाद साइट पर से चोरों ने 50 हजार रुपये मूल्य के कीमती पार्ट की चोरी कर ली. साइट इनचार्ज अनवर भट्टाचार्य (कोलकाता) ने थाने में समान चोरी होने का मामला बुधवार को दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि चोरों ने सिग्नल सिस्टम का सबसे महत्वपूर्ण पार्ट्स आइपीएस चुरा लिया, जिससे काम बंद हो गया है. कंप्यूटर में तकनीकी बाधा आने से काम बाधित पंडारक . प्रखंड मुख्यालय स्थित बिहार लोक सेवाओं का अधिकार आवेदन कंप्यूटर में तकनीकी बाधा आ जाने से पिछले तीन दिनों से आम जनों से केंद्र पर जाति, आवासीय, भूमि स्वामित्वपत्र, आय प्रमाणपत्र, दाखिल खारिज आदि आवेदन स्वीकार नहीं किये जा रहे हैं. इससे लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. यूरिया खाद की कालाबजारीपंडारक .अनुमंडल प्रशासन व कृषि विभाग की लापरवाही से प्रखंड के किसानों को यूरिया खाद सरकारी दर से अधिक मूल्य पर खरीदना पड़ रहा है. किसान धर्मराज यादव (लेमुआबाद), दिनेश यादव (कोंदी), मुनेश्वर यादव (टांड़ा पर, कोंदी), राम विलास यादव व सुरेंद्र प्रसाद (लेमुआबाद) ने बताया कि बाजार से उन्हें यूरिया खाद 380 से 435 रुपये प्रति बैग कालाबाजार से खरीदनी पड़ रही है. वहीं सरकारी दर पर 295 रुपये प्रति बैग बतायी जाती है.
BREAKING NEWS
पंडारक की खबर सं / पेज6
एनटीपीसी से 50 हजार की पार्ट चोरी पंडारक . एनटीपीसी प्रोजेक्ट में निर्माणाधीन कोल रेल लाइन में सिगनल का काम कर रहे एल डाइन कंपनी के लेमुआबाद साइट पर से चोरों ने 50 हजार रुपये मूल्य के कीमती पार्ट की चोरी कर ली. साइट इनचार्ज अनवर भट्टाचार्य (कोलकाता) ने थाने में समान चोरी होने का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement