संवाददाता,पटना विधि-व्यवस्था पर विधान सभा में विशेष बहस पर हुए हंगामे के बीच बुधवार को प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने कहा कि सरकार राजद के गुंडों के आगे नतमस्तक हो गयी है. उन्होंने कहा कि सूबे में कानून का राज्य ध्वस्त हो गया है. सरकार बचाने के लिए जदयू ने राजद के साथ अनैतिक समझौता किया है. सूबे की जनता सब देख रही है. उन्होंने कहा कि सरकार शहाबुद्दीन की हिट-लिस्ट का खुलासा नहीं कर रही है. वे बार-बार इस मामले में सरकार से जवाब देने की मांग कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सरकार ने फिर ‘जंगल-राज’ वालों से समझौता कर लिया है. दिन-दहाड़े पुलिस पदाधिकारियों की हत्या की जा रही है, लेकिन सरकार मौन है. गृह विभाग की अनुपूरक मांग पेश करते वक्त मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी सदन में उपस्थित थे. वह गृह विभाग के भी प्रभारी हैं. विजय चौधरी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आपको किसने अधिकार दिया गृह विभाग की अनुपूरक मांग पेश करने की. इसे तो मुख्यमंत्री को पेश करना चाहिए. उन्होंने बार-बार सीएम से इस मामले में जवाब देने को कहा, किंतु जब सीएम नहीं बोले, तो विपक्ष सदन से वाक आउट कर गया.
BREAKING NEWS
बढ़ते अपराध से जनता भयभीत : नंद किशोर
संवाददाता,पटना विधि-व्यवस्था पर विधान सभा में विशेष बहस पर हुए हंगामे के बीच बुधवार को प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने कहा कि सरकार राजद के गुंडों के आगे नतमस्तक हो गयी है. उन्होंने कहा कि सूबे में कानून का राज्य ध्वस्त हो गया है. सरकार बचाने के लिए जदयू ने राजद के साथ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement