राज्यस्तरीय विकलांग उत्थान सम्मेलनसंवाददाता, पटना नि:शक्तों को कोई भी परेशानी नहीं होने दी जायेगी. सभी जिलों के डीएम को प्रखंड स्तर पर कैंप लगा कर विकलांगों को प्रमाणपत्र देने का निर्देश दिया गया है. ये बातें समाज कल्याण मंत्री लेसी सिंह ने पटना संग्रहालय के सभागार में विकलांग अधिकार मंच द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय विकलांग उत्थान सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहीं. कला-संस्कृति मंत्री विनय बिहारी ने कहा कि आपकी बातों को 10 दिनों के भीतर मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जायेगा. जहां तक खाद्य सामग्री की व्यवस्था करने की बात है, तो इस पर ध्यान दिया जायेगा. जब अंतरजातीय विवाह करने पर 50,000 रुपये दिये जाते हैं, तो अगर एक नि:शक्त दूसरे नि:शक्त से विवाह करता है, तो इस पर भी प्रोत्साहन मिले, इसके लिए प्रयास किया जायेगा. समाज कल्याण विभाग के सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने कहा कि हम सभी को मिल कर काम करना होगा. मौके पर सिलाई मशीन, ट्राइसाइकिल व व्हील चेयर बांटे गये. कार्यक्रम में एक्शन एड के क्षेत्रीय प्रबंधक विनय ओहदार, एसबीआइ के सहायक महाप्रबंधक विजय कुमार सिंह, निरंजन बेहरा, बैंक ऑफ बड़ौदा के अतुल कुमार खरे, पीएनबी के आनंद द्विवेदी, लायंस क्लब ऑफ पटना सेंट्रल की अध्यक्ष सत्या श्रीवास्तव, वीणा गुप्ता, मंच की अध्यक्ष कुमारी वैष्णवी, सचिव दीपक कुमार आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
विकलांगों को प्रमाणपत्र देने के लिए प्रखंडों में लगेंगे कैंप : लेसी-सं
राज्यस्तरीय विकलांग उत्थान सम्मेलनसंवाददाता, पटना नि:शक्तों को कोई भी परेशानी नहीं होने दी जायेगी. सभी जिलों के डीएम को प्रखंड स्तर पर कैंप लगा कर विकलांगों को प्रमाणपत्र देने का निर्देश दिया गया है. ये बातें समाज कल्याण मंत्री लेसी सिंह ने पटना संग्रहालय के सभागार में विकलांग अधिकार मंच द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय विकलांग उत्थान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement