पटना सिटी : ऑटो सवार महिला से सोने की चेन छीन कर भागने के आरोप में आक्रोशित भीड़ ने युवक को पीट–पीट कर अधमरा कर दिया. आरोपित को पुलिस ने भीड़ से निकाल कर गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में भरती कराया.
घटना गुरुवार को दिन में करीब 12 बजे चौक थान क्षेत्र के चौकशिकापुर नाला पर घटी है. मालसलामी थाना क्षेत्र के चुटकिया बाजार निवासी दीपिका देवी ऑटो से राजेंद्र नगर जा रही थी. चौकशिकारपुर के समीप युवक आया और उसकी गरदन से सोने की चेन झपट कर तेजी से भागने लगा. महिला साथ रहे युवक ने हिम्मत कर शोर मचाते हुए बदमाश का पीछा करना शुरू हुआ.
मामले की जानकारी होते ही लोगों ने सड़क की घेराबंदी कर दी. आखिरकार छटंकी पुल से पहले भाग रहा बदमाश भीड़ के हाथ लग गया. उग्र लोगों ने लात, घूंसा, लाठी–डंडे आदि से पीट–पीट कर उसे अधमरा कर दिया. घटना की सूचना पाकर चौक थाना की मोबाइल गाड़ी भी पहुंच गयी.
पुलिस ने आरोपित युवक को भीड़ से बचा कर गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में भरती कराया. पुलिस ने बताया कि आरोपित युवक आलमगंज थाना क्षेत्र के बेलवरगंज का निवासी मंटू कुमार है. चौक पुलिस ने बताया कि उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.