13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावधान : आज कई संगठन करेंगे प्रदर्शन, शहर में लग सकता है भीषण जाम

पटना : सोमवार को अगर आप बिना कारण घर से निकलने की सोच रहे हैं, तो आइडिया ड्रॉप कर दें. हो सकता है कि कुछ मिनट के काम के लिए घंटों जाम में फंसना पड़ जाये. विधानसभा सत्र की वजह से सोमवार को कई संगठनों ने अपनी मांगों को लेकर रैली,प्रदर्शन व धरना का एलान […]

पटना : सोमवार को अगर आप बिना कारण घर से निकलने की सोच रहे हैं, तो आइडिया ड्रॉप कर दें. हो सकता है कि कुछ मिनट के काम के लिए घंटों जाम में फंसना पड़ जाये. विधानसभा सत्र की वजह से सोमवार को कई संगठनों ने अपनी मांगों को लेकर रैली,प्रदर्शन व धरना का एलान किया है. इनमें हजारों की संख्या में कार्यकर्ता भाग लेंगे. कार्यकर्ताओं को विधानसभा कूच से रोकने के लिए आर ब्लॉक गेट बंद किया जायेगा. इस कारण ट्रैफिक की समस्या विकराल हो सकती है. सुबह 11 बजे से ही वित्तरहित शिक्षक, सांख्यिकी स्वयंसेवक संघ व टीइटी-एसटीइटी के कार्यकर्ता गांधी मैदान से विधानसभा के लिए कूच करेंगे.

जानकारी के लिए लगेंगे बोर्ड

इसको देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने भी तैयारी की है. गांधी मैदान से लेकर डाकबंगला, स्टेशन रोड, जीपीओ व आर ब्लॉक पर बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों की तैनाती की गयी है. आर ब्लॉक पर दमकल व एंबुलेंस भी रखे गये हैं. सड़क पर उतरने वाले लोगों को आर ब्लॉक गेट बंद होने पर असुविधा से बचाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने 12 जगहों पर डिस्प्ले बोर्ड लगाया है. बोर्ड पर सूचना को गेट बंद होने तथा खुले होने के आधार पर बदला जायेगा. डाकबंगला चौराहा, आयकर गोलबंर दक्षिणी छोर, आयकर गोलंबर उत्तरी छोर, नया सचिवालय का पश्चिमी गेट, हाइकोर्ट मोड़ का दक्षिणी छोर, मीठापुर आरओबी गोलंबर, चिरैयाटांड़ मसजिद के पास, बोरिंग रोड चौराहा, कंकड़बाग कॉलोनी मोड़, चिरैयाटांड़ आरओबी पूर्वी छोर,यारपुर गुमटी व सर्किट हाउस के पास बोर्ड लगाये गये हैं.

इनकी है तैयारी

वित्तरहित शिक्षाकर्मी

वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोरचा के आह्वान पर राज्य के हजारों वित्त रहित शिक्षाकर्मी सोमवार से विधानमंडल का अनिश्चितकालीन घेराव करेंगे. मोरचा के अध्यक्ष राम विनेश्वर सिंह ने बताया कि घेराव की शुरुआत सुबह में गांधी मैदान से विशाल प्रदर्शन के साथ शुरू होगी. वित्तरहित शिक्षाकर्मी विधानमंडल के साथ ही विधायक व मंत्रियों को भी उनके निवास पर घेरेंगे तथा उन्हें सदन नहीं जाने देंगे. उन्होंने बताया कि मोरचा वेतन भुगतान,सेवा सामंजन व पेंशन की मांगों को लेकर सड़क पर उतर रहा है. संगठन सहरसा में पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सभा में वित्तरहित शिक्षाकर्मियों पर जदयू कार्यकर्ताओं के जानलेवा हमले से भी खफा है.

सांख्यिकी स्वयंसेवक

मान्यता प्राप्त सांख्यिकी स्वयंसेवक संघ भी सोमवार की दोपहर 12 बजे गांधी मैदान से नियमित वेतनमान एवं पक्की नियोजन की मांग को लेकर जुलूस निकालेगा. संगठन के प्रदेश संयोजक मंजय कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि करीब 50 हजार की संख्या में सांख्यिकी स्वयंसेवक गांधी मैदान से पैदल मार्च करते हुए डाकबंगला के रास्ते विधानसभा का घेराव करेंगे. धरना-प्रदर्शन 22 से 26 दिसंबर तक लगातार चलेगा.

टीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी

टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी भी विधानसभा का घेराव करेंगे. संघ के प्रदेश अध्यक्ष मार्केण्डेय पाठक ने दावा किया कि घेराव कार्यक्रम में सूबे से हजारों अभ्यर्थी सुबह कारगिल चौक पर एकत्रित होकर विधानसभा मार्च करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार सभी अभ्यर्थियों को केंद्रीयकृत तरीके से नियोजन करने के बजाय पहले से बची सीट पर बहाल करने की बात कह रही है. हमारी मुख्य मांग सभी रिक्त पदों पर एक साथ रिक्ति निकाल कर बहाल किया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें