पटना : पूर्व मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्र का नोएडा के हॉस्पिटल मेदांता मेडिसिटी में प्रोस्टेट का ऑपरेशन होगा. इसके लिए वे रवाना हो गये हैं. वह डेढ़ माह से बुखार से परेशान थे. न्यूरो फिजिशियन डॉ गोपाल प्रसाद ने उन्हें उनके घर पर जाकर देखा और उदयन हॉस्पिटल ले आये. तब वह किसी को ठीक से पहचान नहीं पा रहे थे. चार दिनों के इलाज के बाद उनकी स्थिति सामान्य हो गयी और वह खुद चल कर अस्पताल से बाहर निकले.
उदयन हॉस्पिटल के सीइओ डॉ कुमार आशीष ने कहा कि डॉ मिश्र पेशाब के इन्फेक्शन से ग्रसित थे. उनका प्रोस्टेट व मधुमेह बढ़ा था, जिससे उनके शरीर में पेशाब जमा होने से वैक्टिरियल ग्रोथ अधिक होने लगा.
डॉ मिश्र ने कहा कि उदयन हॉस्पिटल बिहार के लिए वरदान है और यहां की इलाज प्रक्रिया बहुत ही उच्च स्तर की है.