पटना : बोरिंग रोड चौराहा स्थित मां भगवती कॉम्प्लेक्स के ग्राउंड फ्लोर पर संचालित रॉक्सी ब्यूटी पार्लर में देह व्यापार का धंधा चल रहा था. पुलिस ने छापेमारी की और मौके से दो युवक और दो युवती को पकड़ लिया. यहां से काफी मात्र में कंडोम, सात मोबाइल फोन, चार हजार नकद आदि बरामद किया गया है.
इस संबंध में महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कर युवक गाजीपुर, शेरपुर के प्रवीण पांडेय एवं गौरीचक के अखिलेश ठाकुर को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दोनों युवतियों को स्वयं सेवी संस्था के हवाले कर दिया जायेगा. वहीं इस छापेमारी की भनक लगते ही पार्लर का संचालक फरार हो गया. वहीं पुलिस ने बताया कि ब्यूटी पार्लर पर कोई बोर्ड नहीं लगा था.
लोगों की शिकायत पर हुई कार्रवाई: ब्यूटी पार्लर में फिर से देह व्यापार का धंधा शुरू होने की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी. इसके बाद श्रीकृष्णापुरी थानाध्यक्ष संजय कुमार एवं महिला थाना की पुलिस ने छापेमारी की और मौके से दो युवक व दो युवती को हिरासत में लिया.
* दो युवक व दो युवतियां गिरफ्तार
* कंडोम व मोबाइल फोन बरामद