21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धर्मातरण के बहाने विकास को रोक रहा विपक्ष : मोदी

पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आर्थिक विकास के कार्यक्रम को रोकने के लिए ही विपक्ष राज्यसभा की कार्यवाही चलने नहीं दे रहा है. इसके लिए विपक्ष धर्मातरण को मुद्दा बना रहा है. मोदी ने कहा कि भाजपा इस मुद्दे पर संसद से विधानमंडल तक बहस को तैयार […]

पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आर्थिक विकास के कार्यक्रम को रोकने के लिए ही विपक्ष राज्यसभा की कार्यवाही चलने नहीं दे रहा है. इसके लिए विपक्ष धर्मातरण को मुद्दा बना रहा है. मोदी ने कहा कि भाजपा इस मुद्दे पर संसद से विधानमंडल तक बहस को तैयार है.
उन्होंने कहा कि राज्य में कुछ दिन पहले कहलगांव और मुंगेर में प्रलोभन देकर 13 गरीबों का धर्मातरण कराया गया. नीतीश कुमार को बताना चाहिए कि क्या वे बिहार में धर्मातरण रोकने के लिए कड़ा कानून बनाने की पहल करेंगे? मोदी ने फेसबुक पर जारी ताजा पोस्ट में विपक्ष पर विकास के मुद्दे से दूर होने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस, जदयू और राजद के सांसद राज्यसभा को ठप कर बीमा, जीएसटी और कोयला क्षेत्र से संबंधित विधेयकों को पारित होने से रोकना चाहते हैं.
उन्होंने कहा कि अमेरिका के हार्वर्ड स्कूल के ताजा सर्वे के अनुसार 87़.8 फीसदी भारतीय मोदी सरकार के काम से संतुष्ट हैं. जापान की मार्केट रिसर्च कंपनी ने दुनिया के बेहतरीन काम करनेवाले नेताओं की सूची में नमो को दूसरा स्थान दिया है. इसके बावजूद पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पीएम की विश्व में बढ़ रही लोकप्रियता पच नहीं रही है.
उन्होंने लालू प्रसाद और मुलायम सिंह यादव के साथ दिल्ली में धरना देने को नाटक बताते हुए कहा है कि नीतीश कुमार बताएं कि अगर सरकार के बयान के बाद लोकसभा चल सकती है, तो सिर्फ संख्या बल के आधार पर विपक्ष सात दिनों से राज्यसभा को क्यों ठप किये हुए है? उन्होंने कहा है कि नमो से जलन के कारण नीतीश कुमार विकास को बेपटरी करना चाहते हैं. नीतीश कुमार को न ही गरीबों का धर्मोतरण रोकने की चिंता है और न किसानों को उपज का लाभ दिलाने की फिक्र. उन्होंने राज्य सरकार पर धान खरीद पर 300 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बोनस की राशि अब तक पैक्स को नहीं देने का आरोप भी लगाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें