– आरके पुरम का लोकेशन मिलने के बाद दिल्ली गयी है पटना पुलिस की टीम संवाददाता, पटना पटना के इंद्रपुरी से बुधवार से लापता चल रही तीन नाबालिग लड़कियों को पुलिस ने अब तक नहीं ढूंढ़ पाया है. लड़कियों का लोकेशन आरके पुरम मिलने के बाद पटना पुलिस दिल्ली में जमी हुई है. आरके पुरम सहित अन्य इलाकों में तलाश जारी है, लेकिन लड़कियों का सटीक लोकेशन का सुराग अब तक नहीं मिल पाया है. पुलिस इस मामले की तफ्तीश कर रही है, वहीं लड़कियों के घरवालों के होश फाख्ता हैं. चार दिन गुजर चुके हैं और लड़कियां बरामद नहीं हो सकी हैं. गौरतलब है कि पटना के इंद्रपुरी मुहल्ले के रोड नंबर छह की रहनेवाली तनु, रानी और सपना 17 दिसंबर से लापता हैं. सुबह 10 बजे कोचिंग के लिए निकली तीनों लड़कियां अब तक लापता हैं. पुलिस के मुताबिक गुरुवार को तनु के घर फोन आया था जिसमें उसके कराहने की आवाज आयी थी. इसके बाद से उनके घर कोई फोन नहीं आया. हालांकि पुलिस ने जांच में पाया था कि फोन दिल्ली के आरके पुरम से आया था और फोन ट्रेस करने के बाद पटना पुलिस दिल्ली के लिए रवाना हो गयी. सीनियर एसपी जितेंद्र राणा ने कहा कि दिल्ली बड़ी जगह है, इसलिए खोजबीन में वक्त लग रहा है. पटना पुलिस लगातार दिल्ली पुलिस के संपर्क में है.
एक ही मुहल्ले से गायब तीनों लड़कियों का अब तक पता नहीं
– आरके पुरम का लोकेशन मिलने के बाद दिल्ली गयी है पटना पुलिस की टीम संवाददाता, पटना पटना के इंद्रपुरी से बुधवार से लापता चल रही तीन नाबालिग लड़कियों को पुलिस ने अब तक नहीं ढूंढ़ पाया है. लड़कियों का लोकेशन आरके पुरम मिलने के बाद पटना पुलिस दिल्ली में जमी हुई है. आरके पुरम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement