पटना . पूर्व मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा है कि पंचायत भवनों के लिए मिली राशि खर्च करने में सरकार विफल रही है. उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार केंद्र पर योजनाओं के लिए राशि नहीं देने का गुहार लगाती रहती है. केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को 1345 पंचायत सरकार भवनों के लिए 1212.37 करोड़ रुपये उपलब्ध करायी. राज्य सरकार इस राशि का सिर्फ 313 करोड़ ही खर्च कर सकी. उन्होंने कहा कि एक पंचायत सरकार भवन के निर्माण पर 82 लाख रुपये की लागत आती है, जिसमें से मात्र 313 करोड़ रुपये खर्च का मतलब है कि राज्य में विकास कार्य बहुत ही मंद गति से चल रहीं हैं. निगम को भंग करने की साजिश में सरकार को विफल करेंगे: अरुण सिन्हा संवादाता, पटना विधान सभा में विरोधी दल के मुख्य सचेतक अरुण कुमार सिन्हा ने कहा है कि भाजपा राज्य सरकार की पटना नगर निगम को भंग करने की सरकार की साजिश को विफल करेगी. उन्होंने कहा है कि पटना नगर निगम को भंग करने कि साजिश के विरोध में पार्षद रुपनारायण मेहता, प्रमीला वर्मा, सीमा वर्मा, विनय कुमार पप्पु, संजय कुमार, दीपक चौरसिया, संजीत कुमार बब्लु, पुष्पा सिंह आदि द्वारा आज बिहार विधान सभा गेट पर गाँधीगिरी कर सभी माननीय विधायकों, विधान पार्षदों, मंत्रियों को गुलाब का फूल दे कर नगर निगम को भंग नहीं करने की मांग की. प्रशासन द्वारा पार्षदों को गेट से हटाने के बाद सचिवालय थाना पार्क में वे लोग धरना पर बैठ गये. पार्षदों के समर्थन में विरोधी दल के मुख्य सचेतक अरुण कुमार सिन्हा के नेतृत्व में नीतिन नवीन, विजय सिन्हा, दिलमरणी देवी, मुन्नी देवी, जवाहर प्रसाद, चितरंजन कुमार, अनिल कुमार आदि विधायकों के साथ सचिवालय थाना में धरना पर बैठे.
BREAKING NEWS
पंचायत भवनों के लिए मिली राशि खर्च नहीं: डॉ प्रेम
पटना . पूर्व मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा है कि पंचायत भवनों के लिए मिली राशि खर्च करने में सरकार विफल रही है. उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार केंद्र पर योजनाओं के लिए राशि नहीं देने का गुहार लगाती रहती है. केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को 1345 पंचायत सरकार भवनों के लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement