फुलवारीशरीफ: बिहार सैन्य पुलिस के अपर महानिदेशक एके उपाध्याय ने जवानों से कहा कि आप लोगों की जिम्मेदारियां और बढ़ गयी हैं. सोमवार को बिहार सैन्य पुलिस -14 के मैदान में नवनियुक्त 156 जवानों के पासिंग आउट और मार्च पास्ट की वे सलामी ले रहे थे. उन्होंने प्रशिक्षित जवानों को मुबारक देते हुए कहा कि अब आप लोगों को श्रम व स्नेह के साथ राज्य की चुनौतियों का सहजतापूर्वक सामना करना होगा.
राज्य में विधि- व्यवस्था बहाल करने में आपका योगदान काफी महत्वपूर्ण होगा. उन्होंने कहा कि विधि -व्यवस्था बहाल करने में भारतीय दंड संहिता और मानवाधिकार का ध्यान रखें. बिहार सैन्य पुलिस-14 के कमांडेंट क्षत्रनील सिंह ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि प्रशिक्षण की सीमा अवधि 215 कार्य दिवसों की थी. यह प्रशिक्षण आपके जीवन के लिए वरदान साबित होगा. 156 जवानों को छह टुकड़ियों में बांटा गया था.
112 नंबर के आरक्षी मनीष कुमार पासिंग आउट और मार्च पास्ट का नेतृत्व कर रहे थे.बिहार सैन्य पुलिस के महानिदेशक एके आंबेडकर ने धन्यवाद ज्ञापन दिया. मौके पर बिहार सैन्य पुलिस -10 के कमांडेंट पंकज कुमार, बिहार सैन्य पुलिस -छह के कमांडेंट ललन कुमार आदि अधिकारी मौजूद थे.