पटना: अब बिना आधार कार्ड वालों को भी आसानी से गैस सब्सिडी की राशि मिल सकेगी. इसके लिए बैंकों को एलपीजी लिंकेज मिल गया है. अब बैंक वाले भी गैस उपभोक्ता के बैंक एकाउंट में 17 अंकों का एलपीजी आइडी डाल कर बैंक एकाउंट से लिंकेज कर सकेंगे.
पहले क्या थी परेशानी
बैंक एकाउंट से आधार को आसानी से लिंकेज किया जा रहा है. जिनके पास आधार कार्ड नहीं है. उन उपभोक्ताओं के 17 अंकों वाला एलपीजी आइडी डाल कर बैंक एकाउंट से लिंकेज करना था,लेकिन बैंकों के सॉफ्टवेयर में एलपीजी आइडी डालने का विकल्प नहीं था. इससे परेशानी हो रही थी. अब यह परेशानी दूर हो गयी है.
जिनके पास आधार कार्ड नहीं था. उनके बैंक एकाउंट से लिंकेज में परेशानी हो रही थी. अब बैंकों के सॉफ्टवेयर में एलपीजी आइडी डालने के लिए विकल्प दिया गया है.
राजेश कुमार, एलडीएम, पीएनबी
उपभोक्ता भरेंगे एक ही फॉर्म
गैस उपभोक्ताओं की परेशानियों को देखते हुए फॉर्म में भी बदलाव किया गया है. पहले लोगों को फॉर्म एक,दो,तीन या चार भरना होता था, लेकिन अब एक यूनिफाइड फॉर्म लाया गया है. जिनके पास आधार कार्ड है या नहीं. उन्हें अब एक ही फॉर्म भरना होगा. इसका नाम यूनिफाइड फॉर्म दिया गया है. इसमें उपभोक्ता को एक विकल्प चुनना होगा. अंग्रेजी के साथ हिंदी में भी फॉर्म लाया गया है. हिंदी वाला फॉर्म गैस कंपनी की वेबसाइट पर है. गैस एजेंसी में फॉर्म शनिवार से मिलने लगेगा. वहीं जिनके पास पहले वाला फॉर्म है, वे वही फॉर्म भर सकते हैं. इसे स्वीकार किया जायेगा.
यूनिफाइड फॉर्म को ऐसे भरें
जिनके पास आधार कार्ड है. उन्हें विकल्प 1 टिक करना है. फिर इस प्रपत्र की दो प्रतियां लेनी होगी. एक प्रति में भाग-क व भाग-ख भरना होगा और इसे गैस एजेंसी को देना होगा. वहीं दूसरी प्रति में भाग-क, ख तथा ग भरें और इसे ड्रॉप बॉक्स में डालें या अपने बैंक में जमा करें.
जिनके पास आधार कार्ड नहीं है, उन्हें विकल्प-2 टिक करना है. उन्हें भाग-क तथा भाग-ग भर कर इसे अपने एलपीजी वितरक या बैंक के पास जमा करें.
जो उपभोक्ता एलपीजी पर छूट नहीं लेना चाहते हैं. वे विकल्प-3 टिक करें. उन्हें केवल भाग-क भरना होगा और गैस एजेंसी को जमा करना होगा.
सुविधा: गैस सब्सिडी के लिए इंडेन लगायेगा शिविर
गैस सब्सिडी के काम में तेजी लाने के मकसद से इंडेन ने जगह-जगह शिविर लगाने का निर्णय लिया है. अलग-अलग जगह पर आयोजित शिविर में तीन से चार एजेंसियों को शामिल किया गया है. शिविर में हर एजेंसी का काउंटर अलग रहेगा, जहां पर लोग गैस सब्सिडी का फॉर्म जमा कर सकेंगे. यहीं पर सिडिंग का काम भी होता रहेगा. गैस उपभोक्ता फॉर्म भर कर या कैंप में आ कर फॉर्म लेकर इसे भर सकते हैं.
एजेंसी के स्टाफ फॉर्म भरवाने में मदद करेंगे. साथ में लोगों को गैस का कैश मेमो या ब्ल्यू बुक या एसवी पेपर लेकर आना होगा. जिनके पास आधार कार्ड है. उन्हें आधार कार्ड की फोटो कॉपी देनी होगी. सुबह 10 से शाम 4 बजे तक शिविर लगेगा. शिविर सप्ताह में शनिवार व रविवार को लगेगा. केवल दयानंद विद्यालय,मीठापुर में रविवार व सोमवार को शिविर लगेगा. बाकी दिनों में यह काम एजेंसी में होगा. इंडेन के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अरुण प्रसाद ने बताया कि लोगों की सहूलियत के लिए जगह-जगह शिविर लगाये जा रहे हैं.
यहां लगेंगे शिविर
जस्टिस कुलवंत सहाय कोठी, बारीपथ, पीएन एंग्लो स्कूल के निकट : इस जगह पर ओम सांईं, अनिरुद्ध गैस सेवा, शुभ चांदनी व महारानी इंटरप्राइजेज के गैस उपभोक्ता काम करा सकेंगे. 20 व 21 दिसंबर को शिविर लगेगा.
अनिरुद्ध स्मारक भवन, कांटी रोड, कंकड़बाग : इस जगह अंजली फ्लेम्स, आरएनवी उद्योग, रश्मि रथी व अनामिका इंडेन के ग्राहक काम करा सकेंगे. यहां पर भी 20 व 21 दिसंबर को शिविर लगेगा.
गौरी शंकर मंदिर, गायघाट : इस जगह पर ज्योति कलश, सोनम व नितिन इंटरप्राइजेज के ग्राहक काम करायेंगे. यहां भी 20 व 21 दिसंबर को शिविर लगेगा.
दयानंद विद्यालय, मीठापुर : इस जगह पर इंद्रप्रभा, शहीद गणोश व सत्या इंटरप्राइजेज के ग्राहक काम करायेंगे. यहां पर 21 व 22 दिसंबर को शिविर लगेगा.