17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पालीगंज हत्याकांड: कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने की कार्रवाई, आरोपितों के घर हुई कुर्की- जब्ती

पालीगंज: शनिवार की रात चार लोगों की हत्या में शामिल आरोपितों के घर गुरुवार को कोर्ट के आदेश पर कुर्की -जब्ती की गयी . पटना पुलिस ने ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में छह आरोपितों के घरों की कुर्की जब्ती की गयी. वहीं, नामजद आरोपित कामदेव पासवान के घर समय के अभाव में कारण कुर्की नहीं […]

पालीगंज: शनिवार की रात चार लोगों की हत्या में शामिल आरोपितों के घर गुरुवार को कोर्ट के आदेश पर कुर्की -जब्ती की गयी . पटना पुलिस ने ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में छह आरोपितों के घरों की कुर्की जब्ती की गयी. वहीं, नामजद आरोपित कामदेव पासवान के घर समय के अभाव में कारण कुर्की नहीं हो सकी.

कुर्की चार अलग-अलग टीमें कर रही थीं. एसएसपी मिथिलेश कुमार ने बताया कि अगर आरोपित अब भी सरेंडर नहीं करते हैं, तो उनकी चल व अचल संपत्ति जब्त कर ली जायेगी. विदित हो कि 13 दिसंबर की रात अरवल-पटना सीमा पर अवस्थित ब्रrापुरा गांव के पास स्थित भैसासुर जलाशय के पास मछली मार कर सो रहे छह लोगों पर अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर चार लोगों की हत्या कर दी थी. इस घटना में दो युवक किसी तरह बच गये थे. पूरा मामला पुरानी रंजिश व वर्चस्व का प्रतीत होता है. पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अब तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं कर पायी है.

इससे ग्रामीणों में प्रशासन के खिलाफ भी गुस्सा स्पष्ट दिखायी दे रहा है. इस बीच मृतकों के परिजनों से मिलने नेताओं का तांता लगा रहा. इस घटना में मारे गये सभी लोग मुर्गिला गांव के बिंद जाति के थे. मृतकों में जनार्दन बिंद, उदय बिंद, राम प्रवेश बिंद व मनीष बिंद शामिल थे. मनीष बिंद व उदय बिंद की शादी मात्र एक वर्ष पूर्व ही हुई थी. इस सामूहिक हत्या ने जहां चार लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी , वहीं रजनी को गोली हाथ में लगी , जिसका इलाज पीएमसीएच में चल रहा है. वहीं अनिल कुमार किसी तरह छिप कर जान बचायी. इस हत्याकांड में किसी तरह बचे अनिल कुमार बिंद के बयान पर सात लोगों पर मामला दर्ज किया गया था.

क्या हुई कार्रवाई

इस घटना में पुलिस ने नामजद की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की, लेकिन कोई भी आरोपित अब तक गिरफ्तार नहीं हो सका है. छापेमारी में कई अलग-अलग टीम कार्य कर रही हैं.

17 दिसंबर को ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में आरोपितों के घर पर 24 घंटे के अंदर आत्मसमर्पण करने का फरमान सुनाते हुए इश्तिहार चिपकाया गया. वहीं , कोर्ट से कुर्की जब्ती का आदेश निर्गत कर दिया गया.

वहीं 18 दिसंबर को ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में आरोपितों के घर कुर्की-जब्ती की गयी.

आरोपित कौन

इस हत्या में जो सात आरोपित किये गये हैं, उनमें राजू खां, जुम्मन शेख, सुभाष शर्मा, चंद्रकांत शर्मा, नागमणि पासवान, कामदेव पासवान व मुकेश शर्मा शामिल हैं. इसमें मुकेश शर्मा को छोड़ सभी पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें