14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

याद किये गये भिखारी ठाकुर

लाइफ रिपोर्टर@पटनाभिखारी ठाकुर के जमाने में मीडिया नहीं थी, फिर भी भिखारी ठाकुर अपने बल पर आगे बढ़े इस जमाने में प्रसिद्ध लोगों की चर्चा सुनने के कई माध्यम है, लेकिन उस समय भिखारी ठाकुर के बारे में ना किसी अखबार में छपता था और ना हि किसी टीवी में दिखाया जाता था, फिर भी […]

लाइफ रिपोर्टर@पटनाभिखारी ठाकुर के जमाने में मीडिया नहीं थी, फिर भी भिखारी ठाकुर अपने बल पर आगे बढ़े इस जमाने में प्रसिद्ध लोगों की चर्चा सुनने के कई माध्यम है, लेकिन उस समय भिखारी ठाकुर के बारे में ना किसी अखबार में छपता था और ना हि किसी टीवी में दिखाया जाता था, फिर भी वे लोगों के दिलों में जगह पा ली. वे अपना मुकाम हासिल कर लिये थे. भिखारी ठाकुर की जिंदगी से जुड़ी कई सारी बातें सुनने को मिली संत स्टीफेंस स्कूल में, जहां गुरुवार को बिहार लोक कला अकादमी द्वारा भिखारी ठाकुर सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप मे गृह सचिव बिहार सरकार जिया लाल आर्य और विशिष्ठ अतिथि के रूप में भारतीय भाषा साहित्य समागम के अध्यक्ष नृपेन्द्र नाथ गुप्ता मौजूद थे. कलाकारों को मिला सम्मानभिखारी ठाकुर की कहानी सुनने के लिए यहां सीनियर और जूनियर सेक्शन के कई बच्चे मौजूद थे, जिन्होंने कई कविताएं और कहानियां सुन कर ठहाके भी लगाये. कार्यक्रम के दौरान यहां मुख्य अतिथि द्वारा वरिय कलाकार सुरेश कुमार हज्जू को भिखारी ठाकुर के बिदेसिया नाटक के मंचन के विशिष्ठ अवदान के लिए और लोक गायिका श्वेत प्रीति को भिखारी ठाकुर के लोक गीतों के गायन के लिए पुरस्कार और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर बिहार लोक कला अकादमी के अध्यक्ष हरिशंकर प्रसाद, संरक्षक डॉ शांति जैन के साथ स्कूल के सभी मेंबर्स मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें