7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी ने बोधगया बम धमाके की निंदा की

पटना : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने गया जिले के बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर परिसर और उसके आसपास हुए नौ सिलसिलेवार बम धमाके की निंदा करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार उक्त मंदिर को समुचित सुरक्षा उपलब्ध कराने में विफल रहीं. महाबोधि मंदिर परिसर और […]

पटना : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने गया जिले के बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर परिसर और उसके आसपास हुए नौ सिलसिलेवार बम धमाके की निंदा करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार उक्त मंदिर को समुचित सुरक्षा उपलब्ध कराने में विफल रहीं.

महाबोधि मंदिर परिसर और उसके आसपास हुए सिलसिलेवार बम धमाका स्थलों का आज निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सुशील मोदी ने कहा कि खुफिया जानकारी होने के बाद भी महाबोधि मंदिर में आतंकी विस्फोट को रोकने के लिए समुचित कदम नहीं उठाए गए और इस धमाके की जिम्मेदारी से केंद्र और राज्य सरकार नहीं भाग सकती है. उन्होंने कहा कि आतंकी हमले पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए और केंद्र एवं राज्य सरकार को मिलकर महाबोधि मंदिर की समुचित सुरक्षा के लिए कदम उठाने चाहिए.

उन्होंने प्रदेश में सत्तारुढ जदयू पर आतंकी संगठन लश्कर-ए-तय्यबा के संदिग्ध सदस्यों के साथ गुजरात में पुलिस मुठभेड में नौ साल पूर्व मारी गयी इशरत जहां को महिमा मंडित किए जाने के लिए खिंचाई की. भाजपा नेता ने इशरत जहां की मौत के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाए जाने की ओर इशारा करते हुए कहा कि हम जदयू की कुछ आतंकियों को शहीद के रुप में पेश करने की कोशिश की निंदा करते हैं.

बिहार भाजपा ने विस्फोट के विरोध में कल गया बंद की घोषणा की और लोगों से इसे सफल बनाने का आग्रह किया है. गया नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक और नीतीश सरकार में मंत्री रहे प्रेम कुमार ने मुख्यमंत्री के घटना स्थल के भ्रमण का विरोध किया और अपने समर्थकों के साथ उनके खिलाफ नारेबाजी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें