– विभाग ने दिये पशुपालकों को सुझाव – पशुओं में बीमारी का लक्षण देखते ही कराये इलाजसंवाददाता, गोपालगंजसर्दी के मौसम में पशुओं का विशेष ध्यान रखना चाहिए. थोड़ी-सी लापरवाही पशुओं के लिए घातक साबित हो सकती है. पशुओं के रखरखाव के लिए जिला पशु चिकित्सालय ने दिशा-निर्देश जारी किये हैं. पशु चिकित्सक डॉ कुमुद कुमार ने बताया कि दिसंबर से फरवरी तक का मौसम पशुओं के लिए घातक होता है. इस दौरान उनमें निमोनिया, खुरहा, मुंह यक्का रोग विशेष कर होता है. अगर इन रोगों का लक्षण पशु में दिखे, तो तत्काल इलाज कराएं.क्या है निमोनिया रोग के लक्षण- पशु के शरीर का तापमान सामान्य से कम हो जाता है- पशु खाना-पीना छोड़ देता है व सुस्त हो जाता है- बाद में बुखार आ जाता है तथा नाक से स्राव होता है – पशु को सांस लेने में कठिनाई हाती हैक्या हैं बचाव के उपायपशुओं का बिछावन मोटी पुआल का करंे- उसे ताजा पानी पिलाएं – दिन में धूप में बांधें- बछड़ों का विशेष ख्याल रखें – बीमारी का लक्षण देखने पर डॉक्टर से संपर्क करेंक्या कहते हैं पशु चिकित्सक निमोनिया रोग एवं खुरहा इन दिनों पशुओं में ज्यादा होता है. पशुपालक सावधानी बरतें. सभी पशु चिकित्सा केंद्रों पर दवा एवं टीका उपलब्ध है. पशुपालक इसका लाभ लें. डॉ डीके चौधरी जिला पशु चिकित्सा पदाधिकारी
सर्दी के मौसम में पशुओं का रखे विशेष ध्यान
– विभाग ने दिये पशुपालकों को सुझाव – पशुओं में बीमारी का लक्षण देखते ही कराये इलाजसंवाददाता, गोपालगंजसर्दी के मौसम में पशुओं का विशेष ध्यान रखना चाहिए. थोड़ी-सी लापरवाही पशुओं के लिए घातक साबित हो सकती है. पशुओं के रखरखाव के लिए जिला पशु चिकित्सालय ने दिशा-निर्देश जारी किये हैं. पशु चिकित्सक डॉ कुमुद कुमार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement