वेलकम के साथ-साथ फेयरवेलएएन कॉलेज के एमसीए डिपार्टमेंट में 60 स्टूडेंट्स का किया गया वेलकम और 60 को दिया गया फेयरवेल लाइफ रिपोर्टर कोई लौटा दे मेरे खोये हुए दिन… शायद सभी लोग यही कह कर मस्ती कर रहे थे. मस्ती का आलम एएन कॉलेज के एमसीए डिपार्टमेंट में बुधवार को छायी रही. डिपार्टमेंट ने कॉलेज के लाइब्रेरी हॉल में देश शाम तक मस्ती की. पढ़ाई से दूर और दिल के करीब होने का एहसास. मस्ती से झूमते स्टूडेंट्स. आंखों में आंसू लेकिन, चेहरे पर हंसी साफ झलक रही थी. डिपार्टमेंट के सेकेंड इयर के स्टूडेंट्स ने अपने सीनियर को फेयरवेल तो जूनियर को फ्रेशर पार्टी दिया. इस दौरान सीनियर और जूनियर स्टूडेंट्स ने जम कर मस्ती की. डांस, नाटक और गाने की एक-से-बढ़ कर एक प्रस्तुति देखने व सुनने को मिली. स्टूडेंट्स ने कई इमोशनल तो कई हंसने-हंसाने वाली बात बतायी. चार राउंड के सवाल-जवाब के बाद मिस फ्रेशर व मिस्टर फ्रेशर का चुनाव हुआ. चार राउंड के सवाल-जवाब के बाद मिस्टर व मिस फ्रेशर का चुनाव हुआ. कॉलेज के प्राचार्य प्रो ललन सिंह ने स्टूडेंट्स को बेहतर कैरियर के लिए आशीर्वाद दिया. वहीं डिपार्टमेंट के एचओडी कामेश कुमार ने सभी को बधाई दी. मौके पर डॉ प्रीति कश्यप, अलका आनंद, डॉ कांति सिंह, डॉ संजय सिंह, इ अनिल सिंह, डॉ डीके सिंह, एके शर्मा के साथ-साथ डिपार्टमेंट के सभी टीचर व स्टूडेंट्स मौजूद थे.
BREAKING NEWS
लौटा दे मेरे खोये हुए दिन
वेलकम के साथ-साथ फेयरवेलएएन कॉलेज के एमसीए डिपार्टमेंट में 60 स्टूडेंट्स का किया गया वेलकम और 60 को दिया गया फेयरवेल लाइफ रिपोर्टर कोई लौटा दे मेरे खोये हुए दिन… शायद सभी लोग यही कह कर मस्ती कर रहे थे. मस्ती का आलम एएन कॉलेज के एमसीए डिपार्टमेंट में बुधवार को छायी रही. डिपार्टमेंट ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement