14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना कॉलेज में पत्रिका का विमोचन

– जनसंचार तृतीय वर्ष के छात्रों ने निकाला पत्रिका क्षितिजसंवाददाता, पटनापटना कॉलेज के जनसंचार विभाग में विभागीय पत्रिका क्षितिज का विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो़ शरदेन्दु कुमार ने विमोचन किया. इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो़ शरदेन्दु कुमार ने पत्रकारिता के इतिहास पर चर्चा करते हुए का कि प्रेमचंद और गांधी जी भी पत्रकार थे. उन्होंने कहा […]

– जनसंचार तृतीय वर्ष के छात्रों ने निकाला पत्रिका क्षितिजसंवाददाता, पटनापटना कॉलेज के जनसंचार विभाग में विभागीय पत्रिका क्षितिज का विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो़ शरदेन्दु कुमार ने विमोचन किया. इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो़ शरदेन्दु कुमार ने पत्रकारिता के इतिहास पर चर्चा करते हुए का कि प्रेमचंद और गांधी जी भी पत्रकार थे. उन्होंने कहा कि पत्रकारिता केवल तथ्यात्मक कथन और समसामयिक मुद्दें तक सीमित नहीं है. इसका असर दूरगामी और स्थायी होता है. आम आदमी को किसी भी समस्या के प्रति जागरूक करने, शिक्षित और सक्रिय बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका होती है. इसके माध्यम से सामाजिक बदलाव की प्रक्रिया को और गति दी जा सकती है. उन्होंने कहा कि छात्रों द्वारा स्वयं पत्रिका का प्रकाशन बेहतर है. समाज में बदलाव के लिए इस तरह के पत्रिकाओं का प्रकाशन जरूरी है. इसके प्रकाशन पर छात्रों को बधाई दी. पत्रिका के विमोचन के अवसर पर विभाग के शिक्षक संजीव कुमार, मधुरेन्द्र मधुर, जेम्स हुसैन, फिरोज शामिल थे. इस अवसर पर जनसंचार तृतीय वर्ष के छात्र विद्या सागर, सागर कुमार सिंह, रोहित कुमार, पियुष शरद, दीप सुधाकर, गौरव रंजन, राहुल कुमार, विकास पाण्डेय, कुमार विकास, अंकित कुमार, माही गुप्ता, फरहा दीपा, श्वेता कुमारी, पूजा, मैथिली आनंद आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे. कार्यक्रम का आयोजन जनसंचार विभाग के सेमिनार हॉल में हुआ. इस गृह पत्रिका में छात्रों ने देश व समाज के ज्वलंत मुद्दों पर आलेख लिखे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें