पटना: पीरबहोर पुलिस ने पत्रकार नगर के एमआइजी में 27 जून की रात्रि हुई लाखों की चोरी के मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने पांच अपराधियों व दो स्वर्ण दुकानदार बाप-बेटे को पकड़ा है.
इन लोगों के पास से चोरी का एक लाख 18 हजार नकद, एक मोटरसाइकिल, चांदी व सोने के पांच लाख के जेवर व एक पिस्तौल बरामद की है. गिरफ्तार अपराधियों में आलमगंज का चिंटू कुमार, विकास कुमार उर्फ लंगड़ा, संतोष उर्फ बउआ, अभिषेक सोनी, सत्यनारायण प्रसाद, कदमकुआं के प्रेमचंद गोलंबर का राम कुमार उर्फ नीरज, दरियापुर का विजय कुमार शामिल है.
सत्यनारायण प्रसाद व अभिषेक सोनी बाप-बेटे हैं और इनकी पटना सिटी के महाराजगंज में नीलरत्न ज्वेलर्स नाम से दुकान है. दोनों चोरों से काफी कम कीमत में जेवरात खरीदते थे. बताया जाता है कि इस गिरोह में एक दर्जन अपराधी हैं. शेष अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस देर रात तक छापेमारी कर रही थी.