14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मसौढ़ी की खबर सं / पेज 6

आटा चक्की संचालक के खिलाफ प्राथमिकी मसौढ़ी . पावर सबस्टेशन के सहायक अभियंता एमके रहमान के नेतृत्व में टीम ने भगवानगंज थाने के बड़कीबाग निवासी विनोद कुमार को टोका फंसा कर आटा चक्की का संचालन करते सोमवार को पकड़ा गया. इस संबंध में भगवानगंज थाने में उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उस पर […]

आटा चक्की संचालक के खिलाफ प्राथमिकी मसौढ़ी . पावर सबस्टेशन के सहायक अभियंता एमके रहमान के नेतृत्व में टीम ने भगवानगंज थाने के बड़कीबाग निवासी विनोद कुमार को टोका फंसा कर आटा चक्की का संचालन करते सोमवार को पकड़ा गया. इस संबंध में भगवानगंज थाने में उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उस पर एक लाख 86 हजार 318 रुपये जुर्माना किया गया है. मारपीट कर घायल कियामसौढ़ी . धनरूआ थाना के बरबिगहा निवासी सुनीता देवी को सोमवार को उसके पट्टीदार विमलेश सिंह व उसकी पत्नी ने मारपीट कर उसका सिर फोड़ दिया. इस संबंध में सुनीता देवी ने नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. छेड़खानी का मामला दर्जमसौढ़ी . थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की 13 वर्षीया किशोरी के साथ न्यू मनीचक के रवि कुमार ने उस वक्त छेड़खानी की जब वह अपने घर से मनीचक जा रही थी. इस संबंध में किशोरी ने रवि के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोप है कि स्कूल जाने के दौरान भी बदमाश रवि उसके साथ छेड़खानी करता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें