21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दंगाई व हत्यारा कहने वालों से भाजपा ने क्यों किया गंठबंधन : नीरज

जदयू प्रवक्ता ने सुशील मोदी से पूछा 13वां सवालसंवाददाता, पटनाजदयू के प्रवक्ता व विधान पार्षद नीरज कुमार ने भाजपा से पूछा है उन्हें दंगाई व हत्यारा कहने वालों से गंठबंधन क्यों किया है? लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने कहा था वो किसी भी दल से गंठबंधन नहीं करेगा, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दंगाई […]

जदयू प्रवक्ता ने सुशील मोदी से पूछा 13वां सवालसंवाददाता, पटनाजदयू के प्रवक्ता व विधान पार्षद नीरज कुमार ने भाजपा से पूछा है उन्हें दंगाई व हत्यारा कहने वालों से गंठबंधन क्यों किया है? लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने कहा था वो किसी भी दल से गंठबंधन नहीं करेगा, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दंगाई व हत्यारा कहने वाले से गंठबंधन क्यों किया? इससे पहले अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार को एक वोट से गिरा कर देश की जनता को चुनाव थोपने वाले से गंठबंधन किया. जदयू प्रवक्ता ने भाजपा नेता सुशील मोदी से 13वां सवाल पूछते हुए कहा कि राजद से नीतिगत मतभेद और राजद संगठन में नंबर दो की हैसियत रखने वाले रामकृपाल यादव को सांसद व मंत्री क्यों बनवाया? भाजपा में हुकमदेव नारायण यादव जो लंबे अरसे से भाजपा से जुड़े हुए हैं, उनको अच्छे दिन का हिस्सेदार क्यों नहीं बनाया. जदयू भाजपा से यह अपेक्षा करता है कि वे रामविलास पासवान के द्वारा नरेंद्र मोदी के पक्ष में किये गये स्तुतिगान को सार्वजनिक करें तो जदयू अपने भावी गंठबंधन की कार्य योजना से भाजपा को अवगत करायेगा. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि जदयू 2015 विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगी. नीतीश कुमार ने बिहार में कानून का राज बना कर दिखाया है. लोकसभा चुनाव के बाद मिले जनादेश के बाद जदयू ने स्पष्ट समझ बनाया है कि गैर भाजपा मोर्चे की कवायद को तेज किया जायेगा. इस आलोक में नये गंठबंधन के आगाज होने के चलते जनता के मन में भय पैदा करने की कोशिश राजनीतिक रूप से आक्रांत होकर भाजपा कर रही है. खबर दोबारा पढ़ी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें