अभियंता पर होने वाले हमले के लिए जिलाधिकारी को बनाया जाये जिम्मेवारनगर निगम में अभियंताओं के रिक्त 90 प्रतिशत पदों पर हो तत्काल नियुक्तिसंवाददाता, पटनाबिहार अभियंत्रण सेवा संघ (बेसा) का कहना है कि पटना नगर निगम में अभियंताओं के करीब 90 प्रतिशत पद रिक्त रहने के कारण यहां काम कर रहे अभियंता भारी दबाव महसूस कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ बिल्डर माफियाओं पर कार्रवाई को लेकर निगम के अभियंताओं में खौफ और दशहत का भी माहौल है. बेसा ने मांग की है कि राज्य भर में जहां कहीं भी अभियंताओं की हत्या, उनके साथ मारपीट की घटना या कोई अन्य आपराधिक वारदात होता है तो उस जिले के जिलाधिकारी को इसके लिए जिम्मेवार बनाये जाये. बेसा ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि उनकी इन समस्याओं को सरकार तत्काल दूर नहीं करती है तो राज्य के विकास कार्यों के बाधित होने की जिम्मेवारी सरकार पर होगी और उन्हें संघर्षात्मक कार्रवाई को बाध्य होना पडे़गा.बेसा के महासचिव अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि जहां एक ओर नगर आयुक्त स्वयं भयभीत हैं, वहीं वे अभियंताओं पर कार्रवाई की धमकी देकर उनके मनोबल को भी गिरा रहे हैं. जबकि विकास कार्य अभियंताओं की जायज समस्याओं का समुचित निराकरण करके ही संभव है. अन्यथा दहशत में जी रहे तकनीकी विशेषज्ञ अभियंता योजनाओं का सही कार्यान्वयन नहीं कर पायेंगे. बेसा के महासचिव समेत सचिव सुरेश शर्मा व संगठन सचिव अरुण कुमार ने सरकार से मांग की है कि सभी अभियंत्रण कार्य विभागों व निगमों में अभियंताओं के रिक्त पदों को तत्काल भरा जाये.
BREAKING NEWS
दहशत में हैं नगर निगम के अभियंता : बेसा
अभियंता पर होने वाले हमले के लिए जिलाधिकारी को बनाया जाये जिम्मेवारनगर निगम में अभियंताओं के रिक्त 90 प्रतिशत पदों पर हो तत्काल नियुक्तिसंवाददाता, पटनाबिहार अभियंत्रण सेवा संघ (बेसा) का कहना है कि पटना नगर निगम में अभियंताओं के करीब 90 प्रतिशत पद रिक्त रहने के कारण यहां काम कर रहे अभियंता भारी दबाव महसूस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement