पटना: राजधानी में नक्शे के अनुरूप नहीं बन रहे अपार्टमेंटों का नक्शा रद्द किया जायेगा. नगर आयुक्त ने गुरुवार को वास्तुविदों को एक से दो सप्ताह में पास किये गये नक्शे पर बन रहे अपार्टमेंटों का स्थल निरीक्षण कर रिपोर्ट व फोटोग्राफ देने को कहा है.
अगर निरीक्षण के दौरान किसी अपार्टमेंट मालिक या बिल्डर ने समस्या पैदा की, तो उस पर प्राथमिकी दर्ज होगी. वास्तुविदों को लगे कि पास नक्शे के अनुरूप अपार्टमेंट नहीं बन रहा है, तो तत्काल नक्शे को रद्द कर सकते हैं.
स्टेटस रिपोर्ट नहीं थी
नगर निगम से निबंधित 51 वास्तुविदों में से 11 ने पिछले ढाई वर्षो में बड़ी संख्या में नक्शे पास किये हैं. इन वास्तुविदों को नगर आयुक्त कुलदीप नारायण ने गुरुवार को बुलाया था. ये वास्तुविद पास नक्शा की जानकारी तो लेकर आये थे, लेकिन अपार्टमेंटों की वर्तमान स्थिति की रिपोर्ट उनके पास नहीं थी. इस पर नगर आयुक्त ने एक से दो सप्ताह में पास किये नक्शा पर बन रहे अपार्टमेंटों की स्थल निरीक्षण रिपोर्ट और फोटोग्राफी उपलब्ध कराने को कहा.