पटना/बिहटा: प्रवर्तन निदेशालय (इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट-इडी) ने जेल में बंद दानापुर के अपराधी रीतलाल यादव के सात भूखंडों को जब्त कर लिया है. इन सभी भूखंडों पर इडी की ओर से जब्ती की सूचना का बोर्ड लगा दिया गया है.
गुरुवार की सुबह से ही इडी के क्षेत्रीय मुख्यालय,पटना के अधिकारी बिहटा व दानापुर स्थित भूखंडों की तहकीकात करने व पोजिशन लेने के लिए पहुंच गये थे. इडी के सूत्रों ने बताया कि कानूनी कार्रवाई के तहत पहले ही संपत्ति जब्त कर ली गयी थी, लेकिन गुरुवार को इस पर पोजिशन भी ले लिया गया. अब ये भूखंड पूरी तरह से इडी के अधिकार क्षेत्र में आ गये हैं. सूत्रों ने बताया कि अलग-अलग इलाकों में रीतलाल ने भूखंडों की खरीद की थी. इनमें कुछ भूखंड रीतलाल की पत्नी रिंकू देवी उर्फ पिंकी के नाम से भी खरीदे गये थे.
अपराध के माध्यम से अजिर्त की गयी संपत्ति मामले में दर्ज कांड में रीत लाल की पत्नी की संपत्ति भी शामिल की गयी है. रीतलाल यादव दानापुर की विधायक आशा सिन्हा के पति व भाजपा नेता सत्यनारायण सिन्हा की हत्या का आरोपित है.