मनेर: गुरुवार को मनेर नगर पंचायत क्षेत्र के गांधी घाट, वैश्य धर्मशाला में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन का उद्घाटन पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सांसद रविशंकर प्रसाद व विधान पार्षद गंगा प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया. रविशंकर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता ही भाजपा की रीढ़ हैं. जब देश की जनता नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है, तो किसी के चाहने या न चाहने से क्या होगा. नरेंद्र मोदी ने जातीय आधार से किसी को नहीं देखा.
दानापुर में हुआ स्वागत
पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर गुरुवार को कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे. इस दौरान गोला रोड मोड़ पर भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया.
मौके पर भाजपा नेता अतुल कुमार, मुकेश सिंह, अंशुमन कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, राजेश , आलोक, दीपक द्विवेदी, उज्जवल ओझा, अरविंद,अजिताभ, राहुल, विकास आदि मौजूद थे.