14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होगा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता

लाइफ रिपोर्टर@पटनाटेराकोटा आर्ट हो या टिकुली आर्ट ऐसे कई तरह की कला को निखारने के लिए उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान द्वारा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. यह 10 दिवसीय प्रतियोगिता 14 से 23 दिसंबर तक इस संस्था के परिसर में ही आयोजित किया जायेगा, जिसमें कई कलाकारों को भाग लेने का […]

लाइफ रिपोर्टर@पटनाटेराकोटा आर्ट हो या टिकुली आर्ट ऐसे कई तरह की कला को निखारने के लिए उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान द्वारा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. यह 10 दिवसीय प्रतियोगिता 14 से 23 दिसंबर तक इस संस्था के परिसर में ही आयोजित किया जायेगा, जिसमें कई कलाकारों को भाग लेने का मौका मिल रहा है. इस प्रतियोगिता की जानकारी उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान के उप विकास पदाधिकारी अशोक कुमार सिन्हा ने दी. साथ ही उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में बिहार और अन्य राज्यों के कई कलाकारों को अपनी कला को दिखाने का बेहतर मौका मिल रहा है. यहां वे 10 दिनों तक कलाकृति बनायेंगे. इस दौरान सभी कलाकारों में, जिन लोगों की कलाकृति और अन्य चीजें पसंद आयेगी. उन्हें इस प्रतियोगिता में सम्मानित किया जायेगा. ऐसे होगी प्रतियोगिता 1- इस 10 दिवसीय प्रतियोगिता में 200 से अधिक कलाकारों को क्राफ्ट, टेराकोटा, टिकुली आर्ट जैसे कई तरह की कला को बनायेंगे. 10 दिनों की कलाकृति को देख कर यहां 200 में से 20 कलाकारों का चयन किया जायेगा, जिनका नाम राज्य स्तरीय सम्मान में जायेगा.2- अखिल भारतीय हस्त शिल्प में 35 कलाकार यहां हैंड मेड आइटम बनायेंगे. इसमें बिहार और अन्य राज्य से भी लोग आने वाले हैं, जिनकी बनायी गयी चीजों को देख कलाकारों को सम्मान मिलेगा.3- क्राफ्ट बाजार में 100 से अधिक दुकानें सजायी जायेगी. यहां सभी दुकानों में बिहार की शिल्प को देखने का मौका मिलेगा. हर दुकान में कुछ खास रखा जायेगा, जिसमें क्राफ्ट के आइटम को देख उन्हें सेलेक्ट किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें