21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयुष चिकित्सक 15 से करेंगे हड़ताल

पटना. सरकार के रवैये से परेशान होकर 1544 आयुष चिकित्सकों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. हड़ताल के दौरान सभी आयुष चिकित्सक आर ब्लॉक चौराहे पर धरना-प्रदर्शन करेंगे. यह निर्णय शुक्रवार को आयुष मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन की कोर कमेटी की बैठक में लिया गया है, जिसकी अध्यक्षता डॉ आशुतोष कुमार ने की […]

पटना. सरकार के रवैये से परेशान होकर 1544 आयुष चिकित्सकों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. हड़ताल के दौरान सभी आयुष चिकित्सक आर ब्लॉक चौराहे पर धरना-प्रदर्शन करेंगे. यह निर्णय शुक्रवार को आयुष मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन की कोर कमेटी की बैठक में लिया गया है, जिसकी अध्यक्षता डॉ आशुतोष कुमार ने की हैं. अमसा के महासचिव डॉ रणधीर कुमार सिंह ने बताया कि हमलोग अपनी हड़ताल सात नवंबर से ही करनेवाले थे. लेकिन, सकारात्मक वार्ता के बाद हड़ताल वापस हुआ था, लेकिन इस बार जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी. हम हड़ताल पर रहेंगे. इनकी मांगों में अनुबंध पर बहाल 1544 आयुष चिकित्सक की सेवा बिना शर्त नियमित करने, सेवा नियमित करनेवाली नियमावली को एलोपैथ के अनुरूप रखने व मानदेय विसंगति को दूर करना शामिल है. बैठक में डॉ एसए कादरी, डॉ हरेंद्र , डॉ दीपांकर किशोर रंजन, डॉ कमल किशोर, डॉ अजय लाल, डॉ संत कुमार, डॉ जेके मिश्रा सहित अन्य चिकित्सक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें