नयी दिल्ली : भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने गुरुवार को महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को ‘राष्ट्र भक्त’ कह डाला. इस पर विवाद होने पर वह अपनी बात से पलट गये. उत्तर प्रदेश के उन्नाव से साक्षी ने कहा, गोडसे एक पीडि़त व्यक्ति थे. उन्होंने गलती से कुछ कर दिया होगा, पर वह राष्ट्र विरोधी नहीं थे. वह एक राष्ट्र भक्त थे. साक्षी के बयान पर विवाद पैदा होने के बाद जब उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग उठी, तो भाजपा नेता ने कहा, मैं उन्हें राष्ट्र भक्त नहीं मानता. मैंने शायद गलती से कुछ कह दिया होगा. कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य हुसैन दलवई ने महात्मा गांधी की हत्या के कसूरवार नाथूराम गोडसे को महाराष्ट्र में एक समारोह के दौरान महिमामंडित किये जाने का भारी विरोध किया और इस मामले में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने की मांग की.दलवई ने संसद के बाहर बताया, संसार में अहिंसा का उदाहरण पेश करनेवाले एक व्यक्ति, जिन्हें हम राष्ट्रपिता कहते हैं, की हत्या नाथूराम गोडसे ने की थी. उन्होंने कहा, अब कुछ लोग 15 नवंबर को नाथूराम गोडसे शौर्य दिवस मना रहे हैं. यह सरासर गलत है और सरकार को उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए. सरकार इस मुद्दे पर चुप क्यों है ?” दलवई ने कहा, ”कामगार, किसान, दलित और महिला सहित हर क्षेत्र के लोगों को गांधीजी प्रिय हैं. मैंने राज्य के मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
BREAKING NEWS
भाजपा सांसद ने गोडसे को ”देशभक्त” कहा, फिर बयान से मारी पलटी
नयी दिल्ली : भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने गुरुवार को महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को ‘राष्ट्र भक्त’ कह डाला. इस पर विवाद होने पर वह अपनी बात से पलट गये. उत्तर प्रदेश के उन्नाव से साक्षी ने कहा, गोडसे एक पीडि़त व्यक्ति थे. उन्होंने गलती से कुछ कर दिया होगा, पर वह राष्ट्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement