21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया: तिथि बढ़ी, अब 22 से आवेदन

पटना: सूबे के प्रारंभिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अब 22 दिसंबर से आवेदन जमा होंगे. पहले निकल चुके शिडय़ूल के अनुसार 16 दिसंबर से आवेदन लिये जाने थे, लेकिन शिक्षा विभाग आवेदन लेने की तारीख में एक सप्ताह की बढ़ोतरी कर रहा है. इस संबंध में प्रस्ताव तैयार […]

पटना: सूबे के प्रारंभिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अब 22 दिसंबर से आवेदन जमा होंगे. पहले निकल चुके शिडय़ूल के अनुसार 16 दिसंबर से आवेदन लिये जाने थे, लेकिन शिक्षा विभाग आवेदन लेने की तारीख में एक सप्ताह की बढ़ोतरी कर रहा है. इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है और प्रधान सचिव आर. के. महाजन के अनुमोदन के बाद इसकी अधिसूचना जारी कर दी जायेगी. आवेदन लेने की शुरुआत के लिए छह दिन का समय बढ़ाया जा रहा है,लेकिन नियुक्ति प्रक्रिया 31 मार्च से पहले हर हाल में पूरी कर ली जायेगी.

हाइ व प्लस टू स्कूलों के लिए 23 और 24 मार्च को नियुक्तिपत्र दिया जायेगा जबकि प्रारंभिक स्कूल के शिक्षकों के लिए 25-27 मार्च तक नियुक्तिपत्र दिये जायेंगे. प्रारंभिक,हाइ व प्लस टू स्कूलों में 1,17,414 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होगी. 24 नवंबर को प्रारंभिक स्कूलों के लिए शिडय़ूल जारी किया गया था,जबकि हाइ व प्लस टू स्कूलों के लिए शिडय़ूल 26 नवंबर को जारी हुआ था.

सभी जिलों में नये जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों की नियुक्ति की वजह से शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में थोड़ी दिक्कत आ रही थी. जानकारी नये डीइओ-डीपीओ ने मंगलवार को शिक्षा विभाग में राज्य स्तरीय बैठक में भी दी थी. अधिकारियों ने एक सप्ताह तारीख बढ़ाने की मांग की थी. इस पर विभाग ने आश्वासन दिया था. बुधवार को विभाग ने इस पर अपनी औपचारिक सहमति जता दी है.

जिलों में अधिकारियों की नयी पोस्टिंग और बैंकों से राशि निकासी की प्रक्रिया में हुए बदलाव के बाद बच्चों के बीच मुख्यमंत्री पोशाक, साइकिल, छात्रवृत्ति व प्रोत्साहन योजना की राशि बांटने की तारीख में भी बढ़ोतरी की गयी है. 15 दिसंबर 30 दिसंबर तक बंटने वाली योजनाओं की राशि भी 22 दिसंबर से बंटेगी. प्रारंभिक स्कूलों में 75 हजार, हाइ स्कूलों में 5,934 और प्लस टू में 36,480 पदों पर शिक्षकों की बहाली होगी.

2012 से शुरू हुई नियुक्ति प्रक्रिया में कुल 2,12,454 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हुई थी, लेकिन नियोजन इकाइयों और दो बार कैंप लगाने के बाद भी पूरे पद नहीं भरे जा सके और मात्र 95,040 शिक्षकों के पद भरे जा सके, जबकि 1,17,414 पद रिक्त हैं. इन पदों को भरने के लिए ही 22 दिसंबर से फिर से नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें