पटना: विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने कहा कि राज्य में एससी-एसटी कल्याण मद में एक तिहाई राशि भी खर्च नहीं हुई है. राज्य में खाद्य सुरक्षा गारंटी के लाभार्थियों की लिस्ट भी नहीं बनी है, वहीं अब गरीब एससी-एसटी को सस्ता राशन देने की घोषणा की जा रही है.
यादव ने कहा है कि होमगार्ड के जवान सामूहिक अवकाश पर हैं, उन्हें वेतन नहीं मिल रहा है. उनके लिए बहाली की घोषणा की जा रही है. बिहटा अस्पताल में मरीजों को तीन दिनों से खाना नहीं मिल रहा है, वहां कैंसर के इलाज के लिए 120 करोड़ रुपये खर्च करने का एलान हो रहा है. कैंसर से निबटने के लिए इंतजाम होना चाहिए.
उन्होंने कहा है कि सरकार को बताना चाहिए कि बिहार के ठप विकास के बाद अब अचानक सरकार कैसे जाग गयी है? यादव ने कहा कि जो सरकार डेढ़ साल से हाथ पर हाथ धरे बैठी थी. वह चुनावी साल में लोक-लुभावना घोषणाएं अचानक क्यों कर रही है? उन्होंने आरोप लगाया कि लंबित काम पूरे हो नहीं रहे हैं और नयी घोषणाओं का अंबार लग रहा है.