पटना/दानापुर: दीघा थाने से महज 100 मीटर दूर दीघा गंगा ब्रिज प्रोजेक्ट पर काम कर रही जीपीटी कंपनी के गोदाम में बुधवार को दोपहर करीब 1.30 बजे आग लग गयी. पेंट और इंजन ऑयल के धू-धू कर जलने से करीब 50 मीटर के एरिया में आसमान काला हो गया. चारों तरफ अफरातफरी मच गयी.
गोदाम के आसपास मौजूद झुग्गी-झोंपड़ियां तत्काल खाली हो गयीं. तीन घंटे तक 10 दमकल, दो दर्जन फायर ब्रिगेड कर्मियों के जबरदस्त कसरत व केमिकल फोरम के सहयोग से शाम के करीब 4.30 बजे आग पर काबू पाया गया. हादसे में चार करोड़ की संपत्ति जल गयी.
कोलकाता की जीपीटी कंपनी द्वारा दीघा रेल-पुल का निर्माण कराया जा रहा है. कंपनी ने दीघा थाने के पास पोलसन के सामने अपना गोदाम बना रखा है. गोदाम के स्टोर में एक ट्रक पेंट रखा हुआ था. पेंट दो दिन पहले आया था. इसके अलावा इंजन ऑयल, पुल निर्माण से संबंधी अन्य सामान, मशीनी उपकरण भारी मात्र में मौजूद था. दिन के करीब 1.30 बजे गोदाम कर्मी स्टोर में ताला बंद करके अगल-बगल कुछ काम कर रहे थे. इस दौरान पेंट भरे स्टोर से पहले धुआं निकला और फिर देखते-ही-देखते आग की लपटें निकलने लगीं. आग की भयावहता बढ़ने लगी, तो फायर ब्रिगेड व पुलिस को सूचना दी गयी. पटना से तीन, दानापुर से दो, कंकड़बाग से दो समेत कुल 10 दमकलें मंगायी गयीं. इस बीच कई बार दमकलों को पानी भरने के लिए जाना पड़ा.
बड़ा हादसा टला
खास बात यह रही कि गोदाम कर्मियों
के प्रयास से घटना के दौरान कड़ी मशक्कत से 17 गैस और ऑक्सीजन
के सिलिंडरों को बाहर निकाला गया. इससे बड़ा हादसा टल गया. आग
लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बतायी गयी है, लेकिन अन्य बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है.
कारणों की हो रही जांच
डीएसपी ममता कल्याणी ने बताया
कि गोदाम में आग कैसे लगी, इसकी जांच की जा रही है. वहीं इरकॉन के डिप्टी मैनेजर जीसी मंडल ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से स्टोर में आग लगी है. अगलगी में करीब चार करोड़ की संपत्ति जल गयी है. स्टोर के इंचार्ज विकास शर्मा ने बताया कि स्टोर में अचानक आग लग गयी.