श्राद्ध में शामिल होने जा रहे युवक की दुर्घटना में मौतदुल्हिनबाजार . रकसिया गांव में बुधवार की अहले सुबह बोलेरो तार के पेड़ से जा टकरायी, जिस पर सवार युवक की मौत घटनास्थल पर हो गयी. वहीं , दो गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मृतक की पहचान डाल्टेनगंज (झारखंड) के रामचंद्र प्रसाद के 40 वर्षीय पुत्र अजय कुमार के रूप में हुई . जख्मियों को दुल्हिनबाजार पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच भेज दिया गया. ये लोग अपने दोस्त के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने पटना जा रहे थे. बताया जा रहा है कि घने कोहरे से यह घटना घटी. पुलिस की गश्ती दल ने गाड़ी को दुर्घटनाग्रस्त देखा और जख्मियों को इलाज के लिए दुल्हिनबाजार पीएचसी लाया. सूचना के बाद मृतक के परिजन आकर शव को ले गये. जख्मी दोनों युवक मृतक के दोस्त थे. एटीएम कार्ड बदल कर 75 हजार निकालेदुल्हिनबाजार . अगर आपके एटीएम कार्ड से किसी कारणवश पैसा नहीं निकल रहा है, तो किसी और को अपना कार्ड नहीं दंे. नहीं तो आपके खाते का बैलेंस खत्म होता रहेगा और आप कुछ नहीं कर पायेंगे. ऐसा ही वाक्या दुल्हिनबाजर के जवारपुर कोरैया के राजू कुमार के साथ हुआ. वह दवा लेने के लिए आशियाना के एटीएम से पैसा निकालने गया था, पर पैसा नहीं निकल रहा था. इस दौरान एक युवक मदद करने के लिए आगे गया और पैसा निकालने के बहाने सारी जानकरी ले ली. उसने धोखे से उसका एटीएम कार्ड बदल लिया. इसके बाद उसके एटीएम कार्ड से 75 हजार रुपये निकाल लिये. राजू को एकाउंट से पैसा निकलने का पता मोबाइल पर आये मैसेज से चला. इस संबंध में पीडि़त ने बुधवार को मामला दर्ज कराया है.
दुल्हिनबाजार की खबर सं / पेज 7
श्राद्ध में शामिल होने जा रहे युवक की दुर्घटना में मौतदुल्हिनबाजार . रकसिया गांव में बुधवार की अहले सुबह बोलेरो तार के पेड़ से जा टकरायी, जिस पर सवार युवक की मौत घटनास्थल पर हो गयी. वहीं , दो गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मृतक की पहचान डाल्टेनगंज (झारखंड) के रामचंद्र प्रसाद के 40 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement