पटना: मुख्यमंत्री केवल नालंदा जिले की चिंता करते हैं. उनके द्वारा चंपारण की घोर उपेक्षा के कारण ही बेतिया मेडिकल कॉलेज को एमसीआइ से मान्यता नहीं मिली. ये बातें पूर्व मंत्री व भाजपा विधायक चंद्रमोहन राय ने कहीं.
उन्होंने कहा कि 2007 में वह स्वास्थ्य मंत्री थे, तभी मुख्यमंत्री ने उन्हें नालंदा में मेडिकल कॉलेज खोलने का सुझाव दिया था. तब मैंने उन्हें कहा था कि दक्षिण बिहार में तो चार मेडिकल कॉलेज हैं.
उत्तर बिहार को मेडिकल कॉलेजों की अधिक जरूरत है. लेकिन नालंदा में मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए ग्रीन फिल्ड की करोड़ों की जमीन खरीदी गयी, वहीं चंपारण को हाशिये पर डाल दिया गया. मौके पर संजय मयूख, नितिन नवीन, धीरेंद्र सिंह भी थे.