पटना: पूर्व मंत्री और कांग्रेसी नेता डॉ विजय कुमार सिंह का मंगलवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया. इसके पहले विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी मंगलवार की सुबह पूर्व मंत्री डॉ सिंह के आवास पर गये और श्रद्धांजलि दी. डॉ सिंह का निधन सोमवार को एक निजी नर्सिग होम में हो गया था.
वह 1977 से 1980 तक गया ग्रामीण व 1980 से 1995 तक रफीगंज से विधायक निर्वाचित हुए. पूर्व मंत्री डॉ विजय कुमार सिंह के निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्र ने भी शोक प्रकट किया है.