लाइफ रिपोर्टर @ पटनातीसरे सेमेस्टर के स्टूडेंट्स ने बनाये डिजाइनसभी डिजाइनों की जूरी ने की सराहनावस्त्र डिजाइन विभाग, निफ्ट पटना के तीसरे सेमेस्टर के 37 स्टूडेंट्स ने 8 दिसंबर को हुए अपने एंड सेमेस्टर जूरी में हाल ही में न्यूजीलैंड से लाये अश्फोर्ड टेबल टॉप लूम पर बनाये गये नये रचनात्मक बुनाई के नमूने प्रस्तुत किये. इसके सब्जेक्ट वोवन स्ट्रक्चर के बारे में बताते हुए सहायक प्रोफेसर पवित्तर पुनीत सिंह मदान ने बताया कि निफ्ट में हर छह माह पर जूरी होती है जिसमें स्टूडेंट्स उस सेमेस्टर के विषयों को जूरी के समक्ष प्रस्तुत करते हैं. इस विषय के जूरी में सेंटर के सहायक प्रोफेसर, सुश्री अवर्निता श्रीवास्तव, अनुराधा आर्या, रजनी श्रीवास्तव एवं किसलय कश्यप शामिल थे. स्टूडेंट्स ने अपने द्वारा बनाये कलात्मक बुने हुए नमूनों को जूरी के समक्ष प्रस्तुत किया. सभी स्टूडेंट्स ने इन डिजाइनों को पहली बार डिजाइनें बनायी हैं जो कि अलग-अलग थी जैसे नेचर, फ्रीडम, ओसियन, गैजेट पर बेस्ड है. इन डिजाइनों को देख कर जूरी ने स्टूडेंट्स द्वारा बनायीं गयी सम्प्लेस की सराहा और उनको आने वाले सेमेस्टर में और बेहतर काम करने के लिए प्रेरित किया. निफ्ट पटना, वस्त्र डिजाइन विभाग के केंद्र समन्वयक सहायक प्रोफेसर जयंत कुमार ने बताया कि जूरी के सामने प्रस्तुत की गयी सभी 50 डिजाइनों को आर्काइव में रखा जायेगा.
BREAKING NEWS
सहेज के रखी जायेंगी डिजाइनें
लाइफ रिपोर्टर @ पटनातीसरे सेमेस्टर के स्टूडेंट्स ने बनाये डिजाइनसभी डिजाइनों की जूरी ने की सराहनावस्त्र डिजाइन विभाग, निफ्ट पटना के तीसरे सेमेस्टर के 37 स्टूडेंट्स ने 8 दिसंबर को हुए अपने एंड सेमेस्टर जूरी में हाल ही में न्यूजीलैंड से लाये अश्फोर्ड टेबल टॉप लूम पर बनाये गये नये रचनात्मक बुनाई के नमूने प्रस्तुत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement