60 महीनों से नहीं हुआ वेतन भुगतान मगध यूनिवर्सिटी शाखा कर्मचारियों ने किया तालाबंदी शनिवार को दूसरे दिन भी शाखा कार्यालय में लटका रहा ताला संवाददाता, पटनामगध विश्वविद्यालय के पटना शाखा कार्यालय के कर्मचारियों का आक्रोश लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा. शनिवार को दूसरे दिन भी शाखा कार्यालय में ताला जड़ा. शाखा कर्मचारियों को विगत पांच वर्षो से वेतन भुगतान नहीं होने के कारण कर्मचारी काफी गुस्से में है. वेतन दो या जहर दो की मांग के साथ कर्मचारी देर तक शाखा कार्यालय पर ताला जड़े रखा और मगध विवि के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कर्मचारियों ने शाखा को अनिश्चितकालीन तालाबंदी कर जल्द-से-जल्द वेतन भुगतान की मांग की. शाखा कार्यालय के प्रभारी डॉ मनोज कुमार ने कर्मचारियों से वार्ता के लिए आये लेकिन, वार्ता विफल रही. कर्मचारियों का कहना था कि वेतन भुगतान के अलावा किसी तरह का आश्वासन मानने के लिए तैयार नहीं है. सच्चिदानंद मिश्रा व राजकुमार ने कहा कि वेतन मिलने के कारण भुखमरी के कगार पर सभी कर्मचारी पहुंच चुके हैं. कर्मचारियों ने कई बार पहले भी अपने वेतन के लिए मगध विवि के समक्ष गुहार लगायी थी. फिर भी विवि द्वारा वादाखिलाफी की गयी. अगर इस तालाबंदी को भी विवि नजर अंदाज किया तो आगे सभी कर्मचारी आत्मदाह करेंगे. विवि बोधगया छात्र संघ के उपाध्यक्ष अमित कुमार ने कर्मचारियों के हक के लिए कुलपति से वार्ता करने का आश्वासन दिया. साथ ही छात्र समागम के नवनीत कुमार ने कर्मचारियों के लिए आंदोलन की चेतावनी दी. मौके पर अवधेश सिंह, शंभु, संजीव, संजय, पशुपतिनाथ, जयंत, विजय, रेणु, इरा, जवाहर, मनोज के साथ कई कर्मचारी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
वेतन नहीं मिलेगा तो होगा आंदोलन
60 महीनों से नहीं हुआ वेतन भुगतान मगध यूनिवर्सिटी शाखा कर्मचारियों ने किया तालाबंदी शनिवार को दूसरे दिन भी शाखा कार्यालय में लटका रहा ताला संवाददाता, पटनामगध विश्वविद्यालय के पटना शाखा कार्यालय के कर्मचारियों का आक्रोश लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा. शनिवार को दूसरे दिन भी शाखा कार्यालय में ताला जड़ा. शाखा कर्मचारियों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement