लाइफ रिपोर्टर पटनाकाली घाट शहर का ऐसा घाट है, जो हर दिन गंदा होता है. चाहे स्थानीय निवासियों द्वारा हो या काली मंदिर में पूजा करने आये श्रंद्धालुओं द्वारा हो. गरमी के वक्त सुबह दोपहर शाम लोग कपड़ा धोते दिखेंगे, तो ठंड के वक्त दोपहर में लोग नहाते और कपड़ा धोते दिखते हैं. कह सकते हैं कि काली घाट में हर दिन कचरे का अंबार लग जाता है. इसे साफ करने का बीड़ा विश्व शांति सेवा समिति ने रविवार को उठाया. समिति के प्रवीण कुमार सिंह और संजय कुमार सिंह इस आयोजन का देख-रेख कर रहे थे. मौके पर लगभग 30 लोग मौजूद थे. सुबह 10 बजे सारे लोग काली घाट पहुंच चुके थे. समिति के सभी सदस्य अपने साथ झाड़ू, बेलचा, कुदाल, फावड़ा साथ लाये थे. इस जगह लगभग दो टेलर कूड़ा निकला. इसे उन्होंने कूड़ा दान में डलवाया. विश्व शांति सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष देवकी नंदन ठाकुर जी महाराज ने कथा मंच से गंगा को स्वच्छ रखने और पटना शहर को साफ-सफाई पर जोर दिया है. उन्होंने कहा कि अगर गंगा को मां कहते हो, तो मां की तरह सम्मान भी दो. युवा थे ज्यादाइस समिति द्वारा सफाई करने आये ज्यादातर सदस्य युवा वर्ग के थे. 17 से लेकर 45 साल तक के लोग सफाई अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिये हुए थे. यह सफाई लगभग 4 घंटे तक चली. मौके पर अर्चना सिंह, प्रभा सिंह, सोनल तिवारी, सुनील तिवारी, मुकेश पांडेय, प्रदीप श्रीवास्तव, रंजीत कुमार सिंह के साथ क लोग मौजूद थे. इस बारे में आयोजक प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि हमारे महाराज देवकी नंदन ठाकुर जी महाराज द्वारा इसे आयोजित किया जा रहा है. आनेवाले सभी रविवार को हम ऐसे कार्यक्रम करने का विमर्श कर रहे हैं.
BREAKING NEWS
आनेवाले दिनों में भी चलता रहेगा अभियान
लाइफ रिपोर्टर पटनाकाली घाट शहर का ऐसा घाट है, जो हर दिन गंदा होता है. चाहे स्थानीय निवासियों द्वारा हो या काली मंदिर में पूजा करने आये श्रंद्धालुओं द्वारा हो. गरमी के वक्त सुबह दोपहर शाम लोग कपड़ा धोते दिखेंगे, तो ठंड के वक्त दोपहर में लोग नहाते और कपड़ा धोते दिखते हैं. कह सकते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement