– अर्चना एक्सप्रेस के एसी 1 कोच का पाइप लीक- कई यात्रियों का सामान हुआ खराबसंवाददाता, पटनामां वैष्णो देवी के दर्शन करने जा रहे यात्रियों को उस समय परेशानियों का सामना करना पड़ गया, जब ट्रेन के एसी कोच (बी1) कोच में टॉयलेट का गंदा पानी घुस गया. शनिवार को जम्मू जानेवाली अर्चना एक्सप्रेस राजेंद्रनगर टर्मिनल से जैसे ही खुली, टॉयलेट के पाइप के लिकेज से गंदा पानी पूरी बोगी में फैल गया. पानी का प्रेशर इतना अधिक था कि सारे यात्रियों का सामान भीग गया. पानी कोच के इंट्री गेट से जमीन पर गिर रहा था. पटना जंकशन आने पर यात्रियों ने इसकी शिकायत रेलवे अधिकारियों से की. लेकिन, जब समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो हंगामा करने लगे. हंगामे के बाद अधिकारियों ने व्यवस्था दुरुस्त करने के बजाय ट्रेन को रवाना कर दिया. दो स्वीपर ने निकाला पानी : यात्री अमित कुमार सिंह ने बताया कि हंगामे के बाद जंकशन के अधिकारियों ने दानापुर स्टेशन मास्टर को इसकी सूचना दी. फिर वहां के स्टेशन मास्टर ने स्वीपर की टीम लगा कर कोच के पाइप को सही कराया और कोच से पानी निकाला. काफी मुश्किल से कोच से पानी निकाला गया.
BREAKING NEWS
बोगी में घुसा टॉयलेट का गंदा पानी, हंगामा-सं
– अर्चना एक्सप्रेस के एसी 1 कोच का पाइप लीक- कई यात्रियों का सामान हुआ खराबसंवाददाता, पटनामां वैष्णो देवी के दर्शन करने जा रहे यात्रियों को उस समय परेशानियों का सामना करना पड़ गया, जब ट्रेन के एसी कोच (बी1) कोच में टॉयलेट का गंदा पानी घुस गया. शनिवार को जम्मू जानेवाली अर्चना एक्सप्रेस राजेंद्रनगर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement