21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तरैया में 12-13 को लगेगा नि:शुल्क विद्युत कनेक्शन कैंप

तरैया (सारण). तरैया प्रखंड के वैसे लोग, जो विद्युत कनेक्शन के लिए दौड़ रहे हैं या जो अब तक बिना कनेक्शन के विद्युत का उपयोग कर रहे हैं, उनके लिए अच्छी खबर है. तरैया में आगामी 12 एवं 13 दिसंबर को नये विद्युत कनेक्शन एवं भार वृद्धि के लिए कैंप लगाया जायेगा. उक्त जानकारी सहायक […]

तरैया (सारण). तरैया प्रखंड के वैसे लोग, जो विद्युत कनेक्शन के लिए दौड़ रहे हैं या जो अब तक बिना कनेक्शन के विद्युत का उपयोग कर रहे हैं, उनके लिए अच्छी खबर है. तरैया में आगामी 12 एवं 13 दिसंबर को नये विद्युत कनेक्शन एवं भार वृद्धि के लिए कैंप लगाया जायेगा. उक्त जानकारी सहायक विद्युत अभियंता देवेंद्र राम ने दी. उन्होंने बताया कि नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रब्यिूशन कंपनी लिमिटेड के निर्देश के आलोक में मढ़ौरा अनुमंडल के सभी छह प्रखंडों में आगामी 10 से 20 दिसंबर तक अलग-अलग तिथि को विद्युत कनेक्शन सह भार वृद्धि कैंप लगाया जायेगा. इस कैंप के इच्छुक लोग फोटोयुक्त व पूर्ण भरा हुआ आवेदन जमा करेंगे. साथ ही कैंप के माध्यम से भार वृद्धि का भी आवेदन लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि अमनौर में 10-11, तरैया में 12-13, मशरक में 14-15, इसुआपुर में 16-17, पानापुर में 18-19 एवं मढ़ौरा में 18, 19, 20 दिसंबर को कैंप लगाया जायेगा. सहायक विद्युत अभियंता ने बताया कि कैंप में नये कनेक्शन के लिए कोई शुल्क नहीं जमा करना है. कनेक्शन का शुल्क उनके बिजली बिल के समय दो बार में लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें