7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहब के यहां रमन-चमन, सिपाही के घर टोटा

पुलिस लाइन में बंद पड़े हैं दो हैंडपंपजवानों को पानी के लिए उठानी पड़ती है परेशानीसुबह-शाम चापाकलों पर लग रहती है भीड़संवाददाता, गोपालगंज गोपालगंज में अधिकारियों के आवासों में चापाकल से लेकर आपूर्ति तक की व्यवस्था की गयी है. इनके लिए सरकारी आवासों में पानी की टंकी भी लगायी गयी है. इतना ही नहीं, साहब […]

पुलिस लाइन में बंद पड़े हैं दो हैंडपंपजवानों को पानी के लिए उठानी पड़ती है परेशानीसुबह-शाम चापाकलों पर लग रहती है भीड़संवाददाता, गोपालगंज गोपालगंज में अधिकारियों के आवासों में चापाकल से लेकर आपूर्ति तक की व्यवस्था की गयी है. इनके लिए सरकारी आवासों में पानी की टंकी भी लगायी गयी है. इतना ही नहीं, साहब मिनरल वाटर भी मंगाते हैं. लेकिन, शहर में सुरक्षा की कमान संभालनेवाले जवान पानी को तरस रहे हैं. इनके घरों के लिए पानी की उचित व्यवस्था नहीं की गयी है. जवानों के रहन ेके लिए बनी पुलिस लाइन में पेयजल की किल्लत है. वह ड्यूटी में व्यस्त रहते हैं. इनको नहाने से लेकर खाना बनाने तक में मुश्किल का सामना करना पड़ता है. पुलिस लाइन में मात्र दो हैंडपंप ही चालू हैं. दोनों चापाकल विधायक सुभाष सिंह के फंड से गाड़ा गया है. पुलिस लाइन में दो हैंडपंप और हैं, लेकिन वे खराब हैं. इसके कारण दोनों चापाकल के पास सुबह से ही भीड़ लगी रहती है. सबसे अधिक कठिनाई शौचालय को लेकर होती है. 325 जवानों के लिए मात्र दो शौचालय बनाये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें