सीतामढ़ी/पटना: अपराधियों ने मंगलवार को दिनदहाड़े पीएनबी के मुख्य शाखा प्रबंधक की हत्या कर 30 लाख रुपये लूट लिये. हत्या व लूट की घटना मेजरगंज थाने के मोहनीमंडल व बभनगामा गांवों के बीच हुई. घटना के बाद पुलिस ने पूरे जिले की नाकाबंदी की, लेकिन अपराधी फरार होने में सफल हो गये. अपराधियों की गोलीबारी में मैनेजर के साथ रहे बीमा कंपनी के अधिकारी व चालक भी गोली लगने से घायल हो गये, जिनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
देर शाम तक पुलिस को मामले में कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. दिन के 11 बजे पंजाब नेशनल बैंक की डुमरीकला शाखा के लिए 30 लाख रुपये लेकर इसी बैंक की मुख्य शाखा के प्रबंधक रामस्वार्थ राम व नेशनल इंश्योरेंस कंपनी के विकास पदाधिकारी वरुण कुमार सूमो पर सवार हो कर निकले. गाड़ी महेश कुमार चला रहा था. मेजरगंज थाना क्षेत्र के मोहनीमंडल व बभनगामा गांवों के बीच कीचड़ की वजह से चालक ने गाड़ी धीमी कर दी.
इसी बीच दो बाइकों पर सवार चार अपराधियों ने सूमो को ओवरटेक कर रोक दिया. गाड़ी रुकते ही अपराधियों ने चालक को निशाना बनाते हुए गोली चलायी, लेकिन चालक बाल-बाल बच गया. इसी बीच दूसरे अपराधी ने चालक को गोली मार दी. इसके बाद अपराधी शाखा प्रबंधक से रुपये से भरा बैग छीनने लगे. विरोध करने पर उन्हें भी गोली मार दी. अपराधियों ने विकास पदाधिकारी को भी गोली मार कर घायल कर दिया. गोलीबारी के बाद अपराधी रुपयों से भरा बैग लेकर भाग निकले. घटना के बाद घायल चालक ने हिम्मत दिखायी और जख्मी होने के बावजूद दोनों अधिकारियों को लेकर सीतामढ़ी स्थित सदर अस्पताल के लिए चल पड़ा.
उसने मोबाइल से वाहन मालिक को भी जानकारी दी. सूमो मेला रोड निवासी पंकज सिंह की है, जिसका नंबर-बीआर06ए-4415 है. रीगा के समीप वाहन मालिक मिला और उसने सभी को सदर अस्पताल में भरती कराया. 20 मिनट बाद इलाज के दौरान शाखा प्रबंधक की मौत हो गयी. बाद में चालक को बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना मिलने पर शिवहर सह सीतामढ़ी के प्रभारी एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी, एएसपी विनोद कुमार, सदर डीएसपी संजय कुमार व नगर थानाध्यक्ष विमल कुमार सिंह ने सदर अस्पताल पहुंच कर जांच-पड़ताल की.