पटना: अब सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में पैथोलॉजी जांच की सुविधा मिलेगी. डीएम अभय कुमार सिंह ने सिविल सजर्न को यह निर्देश दिया है. शुक्रवार को समाहरणालय में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में अन्य कई निर्णय लिये गये.
सात दिनों के अंदर लगेगा सेमी ऑटो एनालाइजर : समीक्षा के क्रम में पता चला कि राजेंद्र नगर हॉस्पिटल, पीएचसी संपतचक, पंडारक, पालीगंज, मोकामा, मसौढ़ी, घोसवरी, दुल्हिन बाजार, दानापुर, बिक्रम, बेलछी और बाढ़ में टेक्नीशियन के अभाव में पैथोलॉजी जांच की सुविधा नहीं मिल पा रही है. डीएम ने निर्देश दिया कि टेक्नीशियन को प्रतिनियुक्त कर सभी पीएचसी में सुविधा शुरू की जाये. सिविल सजर्न ने बताया कि सभी पीएचसी में सात दिनों के अंदर सेमी ऑटो एनालाइजर लगा दिया जायेगा, ताकि पैथोलॉजिकल जांच बेहतर तरीके से हो सके.