10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

26 फरवरी से होगी बोर्ड परीक्षा, 15 मई तक रिजल्ट

पटना : सीबीएसइ दिसंबर के दूसरे सप्ताह में अपनी बोर्ड परीक्षा की तिथि की घोषित कर देगा. सीबीएसइ के सूत्रों के मुताबिक, इस बार 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा 26 फरवरी से लिये जाने की संभावना है. इसके लिए सीबीएसइ में बैठक कर विचार को अंतिम रूप दिया जा रहा है. वहीं, प्लस टू […]

पटना : सीबीएसइ दिसंबर के दूसरे सप्ताह में अपनी बोर्ड परीक्षा की तिथि की घोषित कर देगा. सीबीएसइ के सूत्रों के मुताबिक, इस बार 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा 26 फरवरी से लिये जाने की संभावना है. इसके लिए सीबीएसइ में बैठक कर विचार को अंतिम रूप दिया जा रहा है. वहीं, प्लस टू और 10वीं बोर्ड का रिजल्ट 10 से 15 मई के बीच में निकलना शुरू हो जायेगा. सीबीएसइ के अनुसार इस बार 20 मई तक सारे रिजल्ट निकाल देने है.

ज्ञात हो कि अभी तक सीबीएसइ के 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा एक और तीन मार्च से शुरू किया जाता रहा है और रिजल्ट 22 मई से 30 मई के बीच निकाला जाता रहा है. लेकिन, समय पर सारे परीक्षा होने और रिजल्ट निकालने के लिए इस बार शिड्यूल में परिवर्तन किया जा रहा है.

अधिक संख्या वाले विषय की परीक्षा होगी पहले : सीबीएसइ ने 2015 में बोर्ड परीक्षा के शिड्यूल में पॉपुलर विषय को पहले लेने का निर्णय लिया है. जिस विषय में स्टूडेंट्स की संख्या अधिक है.

उन विषयों की परीक्षा पहले ली जायेगी. इसका फायदा उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन में होगा. सीबीएसइ एक्सपर्ट के अनुसार परीक्षा के एक सप्ताह के बाद उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन शुरू हो जाता है. ऐसे में उन विषयों के उत्तर पुस्तिका की जांच पहले हो जायेगी, जिसमें स्टूडेंट्स की संख्या अधिक है. जिस विषय में स्टूडेंट्स की संख्या कम होती है. उस विषय की परीक्षा बाद में लिया जायेगा. परीक्षा शेड्यूल में इस बार विषयों को इसी तरह से एरेंज किया जायेगा.

जून में ही होगा कंपार्टमेंटल परीक्षा : सीबीएसइ 2015 में सारी परीक्षा 30 जून तक समाप्त कर रिजल्ट भी निकालने की तैयारी कर रहा है . अभी तक कंपार्टमेंटल की परीक्षा 20 जुलाई से ली जाती रही है. लेकिन 2015 में कंपार्टमेंटल की परीक्षा जून के दूसरे सप्ताह में लिया जायेगा. इसका रिजल्ट भी 30 जून तक निकाल लिया जायेगा. समय से पहले परीक्षा और रिजल्ट निकालने के कारण ही सीबीएसइ ने पीएसए (प्राब्लम सॉल्विंग असेसमेंट) की परीक्षा पहली बार नवंबर में लिया है.

– ऑन स्क्रीन आंसर कॉपी होगी जांच

इस बार देश में तमाम विषयों के कॉपी जांच ऑन स्क्रीन करने की योजना बोर्ड की है. सूत्रों के मुताबिक देश भर में 10वीं और 12वीं के उत्तर पुस्तिका की जांच ऑन स्क्रीन किया जायेगा. इसके लिए अभी से टीचर्स को ट्रेनिंग दिया जा रहा है. 2014 में कुछ ही विषयों में ऑन स्क्रीन मूल्यांकन किया गया था. इस प्रक्रिया में मूल्यांकन काफी स्पीड में होता है. पिछले साल के अनुभव को देखते हुए इस बार सारे विषयों में ऑन स्क्रीन इवैल्यूएशन किये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें