Advertisement
जनता को ठग रहे नरेंद्र मोदी
केंद्र के खिलाफ राजद का ‘हल्ला बोल’ पटना : राजद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया का सबसे बड़ा ठग करार देते हुए उनके खिलाफ हल्ला बोल अभियान शुरू कर दिया. गुरुवार को गांधी मैदान के पास जेपी गोलंबर पर राज्यस्तरीय धरने में प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि नरेंद्र मोदी काला धन, […]
केंद्र के खिलाफ राजद का ‘हल्ला बोल’
पटना : राजद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया का सबसे बड़ा ठग करार देते हुए उनके खिलाफ हल्ला बोल अभियान शुरू कर दिया. गुरुवार को गांधी मैदान के पास जेपी गोलंबर पर राज्यस्तरीय धरने में प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि नरेंद्र मोदी काला धन, किसानों को समर्थन मूल्य और विशेष राज्य के दज्रे पर ठग रहे हैं. पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की गैरमौजूदगी में हुए धरने में पप्पू यादव समेत पार्टी के सभी सांसद व पूर्व सांसद मौजूद थे.
राजद नेताओं ने कहा कि उनकी लड़ाई अब झूठ बोलनेवाले लोगों के खिलाफ शुरू हो गयी है. पार्टी ने केंद्र की भाजपा सरकार के साथ-साथ राजकीय नलकूप, राशन कार्ड और भूमिहीनों को पांच डिसमिल जमीन देने के मुद्दे पर राज्य मांझी सरकार को भी घेरा. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि विदेशों से काला धन लाने का दावा करनेवाले नरेंद्र मोदी को यह यह बताना चाहिए कि उनके चुनाव प्रचार में करोड़ों का खर्च किस धन से किया गया है. वह पैसा कहां से आया है.
उन्होंने कहा कि महाधरने से यह संदेश दिया जा रहा है कि सब एकजुट हो जायें, तो सौ में 31 वोट पर बहुमत लेकर राज करनेवाले को गद्दी से उतार दिया जायेगा.
प्रधानमंत्री अपने वायदे से मुकर गये हैं. वादा करके मुकर जानेवाले को गांव में लबरा (झूठ बोलनेवाला) कहा जाता है. अब राजद की लड़ाई ऐसे ही लोगों से है. सांसद आदर्श ग्राम योजना लाकर प्रधानमंत्री ने सांसदों को पीटवाने की व्यवस्था कर दी है. देश में साढ़े पांच लाख गांव हैं. वर्ष 2019 तक तीन गांवों को आदर्श बनाया जाना है. इससे महज 2400 गांवों को ही आदर्श बनाया जा सकता है.
राजद का मानना है कि प्रदेश व देश का हर गांव आदर्श बनाया जाये. हर गांव में सड़क, पानी, बिजली, शिक्षा, अस्पताल व रोजगार सहित सभी सुविधाएं मिलें. पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह ने कहा कि मोदी ने कहा था कि हेमराज का सिर काटनेवालों का जवाब देने के लिए 56 इंच का सीना चाहिए. अपने शपथ ग्रहण कार्यक्रम में उसी देश के प्रधानमंत्री को बुला कर गले लगाया.
23 दिसंबर को जिलों में धरना : विधायक दल के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि देश की अखंडता व एकता पर खतरा पैदा हो गया है. अब एक-एक पल बरदाश्त नहीं हो रहा है. मुल्क में किसी की सरकार बने, प्रधानमंत्री देश का होता है. यह लड़ाई छलिया और बाइस्कोप दिखानेवाले से है. महाधरना का संचालन प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूव्रे ने किया. जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रवक्ता एजाज अहमद ने किया. प्रदेश महासचिव मुंद्रिका सिंह यादव ने सभी जिलाध्यक्षों को निर्देश दिया कि 23 दिसंबर को चौधरी चरण सिंह की जयंती पर सभी जिलों में धरना दिया जायेगा. इसके बाद प्रखंडों में धरना होगा. राजधानी में उजाड़े जा रहे खटालों के खिलाफ भी आंदोलन की घोषणा की.
महाधरने को सांसद जय प्रकाश नारायण यादव, प्रो रामदेव भंडारी, विधायक चंद्रशेखर व भाई वीरेंद्र, पूर्व सांसद कांति सिंह, रघुनाथ झा, आलोक मेहता, श्रीभगवान सिंह कुशवाहा, कृष्णा यादव, तनवीर हसन, सतीश गुप्ता, सुधांशु भास्कर, अब्दुल गफूर, मंगनीलाल मंडल, राजनीति प्रसाद, विद्यासागर निषाद, कमरे आलम, कयुम अंसारी, कुमकुम राय, अशोक सिंह, बसावन भगत, रामाश्रय साहनी, शिवचंद्र राम, प्रेमा चौधरी, सीताराम अकेला, शक्ति सिंह यादव, महताब आलम, सुधांशु शेखर, प्रगति मेहता, देवमुनी सिंह यादव, डॉ प्रेम गुप्ता आदि ने संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement