पटना: देश के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय सदाकत आश्रम में मनायी गयी. समारोह की अध्यक्षता विधान परिषद में कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ मदन मोहन झा ने की.
उन्होंने कहा कि राजेंद्र बाबू अजातशत्रु थे. उन्होंने कभी किसी पद की लालसा नहीं की. वह दस वर्षो से अधिक समय तक बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रहे. वह सादा जीवन उच्च विचार के प्रतीक थे.
मौके पर कांग्रेस नेता सुबोध कुमार, ब्रजेश पांडेय, सिद्धनाथ राय, एच.के.वर्मा, अमिता भूषण, प्रो. अंबुज किशोर झा, कौकब कादरी, शकीलुर रहमान, सुमन कुमार मल्लिक, शरबत जहां फातमा, नागेंद्र पासवान विकल, भावना झा, आभा सिंह व राजमणि देवी समेत कई नेता उपस्थित थे. इधर,बिहार विद्यापीठ सदाकत आश्रम राजेंद्र स्मृति संग्रहालय के प्रांगण में पाटलिपुत्र प्रखंड कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनायी गयी. इधर, नेशनल पीपुल्स पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने बांसघाट स्थित प्रथम राष्ट्रपति की समाधि स्थल से विद्युत शवदाह गृह हटाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री की मौजूदगी में रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. जयंती समारोह में अमित कुमार जामुन, जय कुमार छोटू, राकेश कुमार सिंह, दिलीप कुमार चौरसिया, बबीता कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे.