-फोटो-पटना फोल्डर में-संवाददाता, पटना विश्व विकलांग दिवस के पूर्व विकलांगों को अधिकार देने की मांग को लेकर मंगलवार को शहर में रैली निकाली गयी. बिहार विकलांग छात्र संघ के तत्वावधान में रैली सुबह दस बजे कारगिल चौक, गांधी मैदान से निकल कर आर ब्लॉक चौराहे तक गयी. सैकड़ों की संख्या में मौजूद विकलांगों ने सरकार से अधिकार देने का नारा बुलंद किया. उनका कहना था कि बिहार में दस प्रतिशत जनसंख्या किसी-ना-किसी प्रकार की विकलांगता से ग्रसित है. इसमें तीन प्रतिशत मानसिक और श्रवण के अलावा शारीरिक रूप से विकलांग शामिल हैं. सरकार को बारह सूत्री मांग पत्र भी संगठन की ओर से भेजा गया, जिसमें विकलांगों को आरक्षण, सरकारी नौकरी, स्वास्थ्य बीमा, विशेष बिल, कोष, छात्रवृत्ति आदि मांग शामिल है. रैली में सुगंध नारायण प्रसाद, सुनील कुमार, रविशंकर दूबे, पप्पू ठाकुर, संजय, दानिश, शाहनवाज सहित मंच के अन्य सदस्यगण मौजूद थे. सीएम-डीएम को भेजा ज्ञापन : इधर, बिहार विकलांग अधिकार मंच ने विकलांगों को अधिकार देने की मांग को लेकर सीएम तथा डीएम को आठ सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा है. विश्व विकलांग दिवस को लेकर मंच और बिहार नेत्रहीन परिषद् द्वारा ध्यानाकर्षण रैली का भी आयोजन किया गया. कुम्हरार के विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने आठ मांगों को जायज बताते हुए कहा कि वे इसे विधानसभा में उठायेंगे.
BREAKING NEWS
विश्व विकलांग दिवस के पूर्व निकाली रैली
-फोटो-पटना फोल्डर में-संवाददाता, पटना विश्व विकलांग दिवस के पूर्व विकलांगों को अधिकार देने की मांग को लेकर मंगलवार को शहर में रैली निकाली गयी. बिहार विकलांग छात्र संघ के तत्वावधान में रैली सुबह दस बजे कारगिल चौक, गांधी मैदान से निकल कर आर ब्लॉक चौराहे तक गयी. सैकड़ों की संख्या में मौजूद विकलांगों ने सरकार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement