पटना: आइजीआइएमएस में बने एंटी रैगिंग सेल ने मोबाइल टीम बनायी है,जो एंटी स्कॉट टीम के नेतृत्व में काम करेगी. टीम को हर दिन हॉस्टल व कॉलेज में जाकर वहां की गतिविधियों का पूरा ब्योरा लेना होगा.
जानकारी एंटी रैगिंग सेल को मेल से भेजना होगा. अगर किसी छात्र के साथ रैगिंग या अन्य परेशानी की बात सामने आयेगी, तो जानकारी तुरंत सेल को देना होगा. 15 दिन पहले हॉस्टल से रैगिंग सेल के पास कुछ शिकायत आयी थी, जिसके बाद मोबाइल टीम बनी. इसका नंबर वेबसाइट से लेकर कॉलेज के नोटिस बोर्ड पर चिपकाया जायेगा. कंट्रोल रूम 24 घंटे काम करेगा. इस नंबर पर कभी भी कोई शिकायत कर सकते हैं. शिकायत मिलने के तुरंत बाद संबंधी छात्र या छात्रओं पर कार्रवाई होगी.