21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैदल निकलना भी हुआ मुश्किल

पटना सिटी: घरों में नल से गंदा पानी गिरने और घर से बाहर निकलने पर जलजमाव से लोगों को परेशानी हो रही है. यह स्थिति है वार्ड संख्या 57 व 60 की सीमा क्षेत्र वाले मोगलपुरा दुरूखी गली के मदरसा रिजविया के पास व पार्टी गली की. तीन दिनों से लगातार हो रही रूक -रूक […]

पटना सिटी: घरों में नल से गंदा पानी गिरने और घर से बाहर निकलने पर जलजमाव से लोगों को परेशानी हो रही है. यह स्थिति है वार्ड संख्या 57 व 60 की सीमा क्षेत्र वाले मोगलपुरा दुरूखी गली के मदरसा रिजविया के पास व पार्टी गली की. तीन दिनों से लगातार हो रही रूक -रूक कर बारिश के कारण बजबजाते नाले का पानी सड़कों पर बहने लगा है. इस वजह से जलजमाव हो गया है. ऐसे में लोगों को घरों से पैदल निकलना भी मुश्किल गया है.

जगह- जगह फट गया है पाइप
इधर, पुराना व जर्जर होने के कारण जलापूर्ति पाइप जगह-जगह से फट गया है. नतीजतन घरों के नल से गंदा पानी गिर रहा है. इस वजह से लोगों को पीने के पानी के लिए भी इधर-उधर का चक्कर लगाना पड़ रहा है. इधर, क्रांतिकारी विकास दल की बैठक रविवार को डॉ सोहेब आलम खान की अध्यक्षता व आलोक सिंह के संचालन में हुई. इसमें जलजमाव से मुक्ति दिलाने व जजर्र पाइप को बदल कर शुद्ध पानी उपलब्ध कराने की मांग सरकार से की गयी. ऐसा नहीं होने पर दल द्वारा आंदोलन का निर्णय लिया गया. बैठक में अवध किशोर मौर्य, मो. शहाबुद्दीन, मुकेश कुमार व मोहन कुमार समेत अन्य लोग शामिल थे. बैठक में उपस्थित नेताओं का कहना है कि दोनों वार्डो के पार्षदों द्वारा सार्थक पहल नहीं होने की वजह से यह समस्या वर्ष भर बनी रहती है. बरसात के समय स्थिति और भयावह हो जाती है.

खुली सफाई की पोल
दानापुर त्न रूक- रूक हो रही बारिश से नगर पर्षद व छावनी पर्षद प्रशासन की साफ-सफाई व्यवस्था की पोल खुल गयी है. बारिश से नगर नरक में तब्दील हो गया है. सड़क पर जलजमाव व कीचड़ हो जाने से लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो गया है़ छावनी क्षेत्र के लाल कोठी मार्ग, बस पड़ाव, पीपा पुल मार्ग, बलदेव स्कूल के पीछे , सदर बाजार, पेठिया बाजार, हड़िया बाजार, सब्जी मंडी, चावल मंडी, गुड़ मंडी, सदर बाजार, शिव मंदिर के पास, मछुआ टोली आदि इलाकों में रास्ता कीचड़मय हो जाने से लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है़ वहीं, नगर पर्षद क्षेत्र के सुतलापुर मठपर,नया टोला, खरजा रोड, आरपीएस मोड़, शांति नगर, आर्य समाज मंदिर रोड, गाभतल, चित्रकूट नगर , बैंक कॉलोनी आदि इलाकों में जलजमाव हो गया है.

नाले की उड़ाही नहीं
लोगों का आरोप है कि मॉनसून शुरू होने के बाद भी नगर पर्षद प्रशासन द्वारा नाला की उड़ाही नहीं कराया जा रही है. नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी महेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि नाला उड़ाही का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. छावनी पर्षद के मुख्य अधिशासी पदाधिकारी ने बताया कि असैनिक क्षेत्रों की सफाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें