21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनशन पर बैठी महिलाओं व कर्मचारियों का समर्थन : फ्लैग ऐपवा का प्रतिरोध मार्च

संवाददाता, पटनापिछले 13 दिनों से कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय व पीएमसीएच की नर्सों द्वारा अनशन पर बैठी महिलाओं के समर्थन में अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (ऐपवा)की ओर से शनिवार को विरोध मार्च निकाला गया. ऐपवा ने बुद्ध पार्क से प्रतिरोध मार्च निकाल गया और स्टेशन रोड पर इसके विरोध में मुख्यमंत्री का पुतला दहन […]

संवाददाता, पटनापिछले 13 दिनों से कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय व पीएमसीएच की नर्सों द्वारा अनशन पर बैठी महिलाओं के समर्थन में अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (ऐपवा)की ओर से शनिवार को विरोध मार्च निकाला गया. ऐपवा ने बुद्ध पार्क से प्रतिरोध मार्च निकाल गया और स्टेशन रोड पर इसके विरोध में मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया. ऐपवा की राज्य अध्यक्ष सरोज चौबे ने कहा कि एक तरह नरेंद्र मोदी देश भर में घूम-घूम कर महिलाओं व लड़कियों की शिक्षा की बात कर रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर लड़कियों को पढ़ानेवाली शिक्षिकाएं अपने रोजगार के लिए सड़कों पर अनशन करने को मजबूर हैं. स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ी-बड़ी बातें करने के बावजूद नर्सों को रोजगार सुरक्षा जैसी लड़ाई लड़नी पड़ रही है. उन्होंने बताया कि ठंड में बैठी महिलाओं की सुध अब तक सरकार ने नहीं ली है. सरकार सस्ते श्रम के रूप में लोगों का शोषण कर रही है. ऐसे में यदि इन महिलाओं की मांगे पूरी नहीं गयी, तो महिला संगठनों द्वारा आंदोलन तीव्र किया जायेगा.एक्सीडेंट के बाद भी डटी हैं महिलाएं : शुक्रवार को अनशन पर डटी दो महिलाओं के एक्सीडेंट होने की घटना के बावजूद भी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय संघ की महिलाएं आंदोलन जारी रखते हुए अनशन पर बैठी रहीं. संघ की संयोजक योगिता टैगोर ने बताया कि मांगे पूरा नहीं होने तक आंदोलन जारी रहेगा. दस-दस महिलाओं के समूह द्वारा लगातार अनशन जारी है. अनशन पर बैठी महिलाओं में राधा देवी, नीरा देवी, सुषमा कुमारी, नीलम कुमारी समेत अन्य शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें