फोटो : संजीव मांगें नहीं पूरी होने पर करेंगे अनिश्चितकालीन हड़तालसंवाददाता, पटना पटना विवि के कर्मचारियों ने शनिवार को दोपहर बाद कामकाज पूरी तरह ठप कर दिया. विवि मुख्यालय समेत ज्यादातर कॉलेजों में दोपहर बाद काम नहीं हो सका. कर्मचारियों ने कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गयीं, तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. अगर किसी कर्मचारी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गयी या वेतन कटौती का फरमान जारी किया गया, तो सारे कर्मचारी विवि में ताला लगा देंगे और उसी समय से हड़ताल पर चले जायेंगे. कर्मचारियों ने पीयू मुख्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया और धरने पर बैठे रहे. विवि के रजिस्ट्रार से अनौपचारिक वार्ता हुई और उन्होंने कर्मचारियों को उनकी मांगों पर विचार किये जाने का आश्वासन दिया. कर्मचारी संघ के अध्यक्ष उमेश प्रसाद ने कहा कि अगर मांगों पर विचार नहीं किया गया, तो चुप नहीं बैठेंगे. इस संबंध में अंतिम निर्णय 5 दिसंबर को होनेवाली आमसभा में लिया जायेगा. मौके पर कर्मचारी संघ के महासचिव रणविजय, लक्ष्मी प्रसाद, सुरेंद्र सिंह, नसीम खां, मिंटू कुमार, पवन कुमार साह, राजेश कुमार आदि मौजूद थे. ये हैं मांगें -ग्रेड पे की बकाया राशि का भुगतान -एसीपी योजना लागू कर बकाया भुगतान -वर्षों से लंबित प्रोन्नति को शुरू किया जाये-अनुकंपा पर नियुक्ति शीघ्र की जाये-पूर्व की भांति कार्य अवधि लागू हो व ओवरटाइम मिले-पद के अनुरूप कर्मचारियों से कार्य लिया जाये-कर्मचारियों का निलंबन वापस लिया जाये
कर्मचारियों ने ठप रखा पटना विवि का कामकाज-सं
फोटो : संजीव मांगें नहीं पूरी होने पर करेंगे अनिश्चितकालीन हड़तालसंवाददाता, पटना पटना विवि के कर्मचारियों ने शनिवार को दोपहर बाद कामकाज पूरी तरह ठप कर दिया. विवि मुख्यालय समेत ज्यादातर कॉलेजों में दोपहर बाद काम नहीं हो सका. कर्मचारियों ने कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गयीं, तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement